Karoli कक्षों में टपक रहा पानी, करनी पड़ती है छुट्टी

Karoli कक्षों में टपक रहा पानी, करनी पड़ती है छुट्टी
 
Karoli कक्षों में टपक रहा पानी, करनी पड़ती है छुट्टी
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली   नींदर पंचायत अंतर्गत मदनपुर गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरम्मत की बाट जोह रहा है। विद्यालय भवन जर्जर होने से खतरे का अंदेशा बना रहता है। कई बार जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराने के बाबजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी डर के साए में अध्यापन व अध्ययन करने को मजबूर हैं। दशकों पुराने विद्यालय भवन में हादसे की आशंका बनी रहती है। बारिश के दिनों में बरसात आने पर सभी कमरों में छत से पानी टपकता रहता है, जिससे छात्र-छात्राओं को बैठने तक को जगह नहीं रहती है। इससे मजबूरन विद्यार्थियों की छूट्टी करनी पड़ती है। रसोई घर में भी छत से पानी आने से पोषाहार बनाने को जगह नहीं बचती। इन अव्यवस्थाओं के चलते विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। इस समस्या के चलते बच्चे दूसरे स्कूलों में जाने को मजबूर हो रहे हैं। अभिभावकों के द्वारा अपने बच्चों को अन्यत्र अध्ययन को भेजने से विद्यालय का नामांकन घट रहा है। अध्यापक गिर्राज प्रसाद मीना ने बताया कि वर्ष 1964 से स्थापित प्रेजपुरा मदनपुर गांव में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन काफी पुराना है, जिसकी छत उधड़ चुकी है।

दीवारों से प्लास्टर झड़ रहा है। वर्षों से बारिश का पानी कमरों में छत से टपक रहा है और दीवारों में जा रहा है। इससे विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुका है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। सभी कमरों से पानी टपकने से बारिश आने पर बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है। विद्यालय का रिकॉर्ड भी भीगकर खराब हो जाता है। मीना ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिधिनियो को पत्र भेजकर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है जिससे विद्यार्थियों व स्टाफ को परेशानी हो रही है।