Pali 315 गांवों के साथ शहरों में बाधित नहीं होेगी जलापूर्ति

Pali 315 गांवों के साथ शहरों में बाधित नहीं होेगी जलापूर्ति
 
Pali 315 गांवों के साथ शहरों में बाधित नहीं होेगी जलापूर्ति

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली जवाई पाइप लाइन में लीकेज या वॉल्व आदि खराब होने पर पेयजल व्यवस्था अब नहीं गड़बड़ाएगी। रानी, बाली, फालना शहरों व 50 गांवों, सुमेरपुर के ढोला तालाब के पास से जुड़े 20 गांवों तथा पाली, सोजत व जैतारण शहरों के साथ 245 गांवों में जलापूर्ति निर्बाध बनाने के लिए बजट में 50.27 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। इस राशि से सिन्दरू में आरडब्ल्यूआर मय पम्प हाउस, ढोला तालाब पर आरडब्ल्यूआर के साथ पम्प हाउस तथा पाली की मानपुरा नाडी पर आरडब्ल्यूआर के साथ पम्प हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद जवाई पाइप लीकेज होने पर भी पांच से सात दिन तक जलापूर्ति प्रभावित नहीं होगी।

डिग्गियों व पम्प हाउस के लिए मिली इतनी राशि

● रानी, बाली, फालना शहरों व 50 गांवों के पेयजल के लिए सिन्दरू में डिग्गी व अन्य कार्य के लिए 18 करोड़ 90 लाख रुपए-सुमेरपुर के ढोला तालाब से जुड़े 20 गांवों के लिए 7 करोड़ 90 लाख रुपए

● पाली, सोजत, जैतारण शहरों तथा 245 ग्रामों के लिए पेयजल के लिए 23 करोड़ 47 लाख रुपए