Udaipur जिले के ग्रामीण अंचल में बदला मौसम, रिमझिम बारिश

Udaipur जिले के ग्रामीण अंचल में बदला मौसम, रिमझिम बारिश
 
Udaipur जिले के ग्रामीण अंचल में बदला मौसम, रिमझिम बारिश

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में सोमवार को मेघ मेहरबान रहे। सुबह से तेज गर्मी व उमस के बाद दोपहर व शाम को जगह-जगह बारिश हुई। जिससे आमजन को राहत मिली।बावलवाड़ा कस्बे सहित आस-पास के गांवों में सोमवार दोपहर के बाद रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी का दौर चला। जल संसाधन विभाग खेरवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता मनोहर मीणा ने बताया कि बीते 24 घंटों में बावलवाड़ा में 21 मिमी व शाम 5 बजे तक 6 मिमी बारिश दर्ज की। ढीकवास स्थित दो नदी बांध पर चादर चल रही है। क्षेत्र के सभी नदी-नालों व तालाबों में पानी की आवक लगातार जारी है।

Udaipur Weather Update ; It rained in Udaipur city at night amidst humidity  | उदयपुर में रिमझिम, शाम को ऋषभदेव में तेज बारिश: उदयपुर में आधा घंटा बारिश,  दिन में भी कई

धरियावद क्षेत्र में सोमवार दिनभर गर्मी व उमस के बाद दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के बीच मध्यम से तेज बरसात का दौर शुरू हुआ। जो देर शाम तक जारी रहा। बरसात के चलते वातावरण में ठंडक रही। जिससे आमजन को उमस से राहत मिली।ऋषभदेव कस्बे में शाम 6.30 बजे तेज बादलों की गर्जना के साथ करीबन आधा घंटा मूसलाधार बारिश हुई। मूंगाणा उप तहसील क्षेत्र में सोमवार को दोपहर के बाद आधा घंटा तक मूसलाधार हुई। जिससे बारिश का पानी खेतों में बह निकला। देर शाम तक रुक-रुक कर मध्यम व तेज बारिश का दौर भी जारी रहा।