Jalore जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Jalore जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
 
Jalore जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की बजट घोषणा 2024-25 तथा 100 दिवसीय कार्ययोजना की प्रभावी क्रियान्विति के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिला परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत भवन निर्माण, अमृत सरोवर सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति देखते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उद्यान, समेकित बाल विकास योजना, वन, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, आयुर्वेद व सहकारिता विभाग की बजट घोषणाओं एवं 100 दिवसीय कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा कर योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने की बात कही।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय प्रबंधन को लेकर दैनिक मैनेजमेंट टीम का गठन कर उसकी नियमित बैठक कर चिकित्सीय सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रेस्टोरेंट व ढाबों पर सैंपलिंग लेने व लाईसेंस की जांच करने, डेंगू बीमारी की संभावना के मध्यनजर जलाशयों में छिडक़ाव, दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों की मरम्मत एवं गैस कनेक्शन करवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बकाया क्लेम का भुगतान करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत पंजीकरण करवाने तथा श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी भवनों के छतां पर सोलर पैनल के प्रस्ताव बनवाकर भेजने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भज खुडीवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गसिंह उदावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन कार्यों को लेकर बैठक आयोजित

जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में वर्षा जल संरक्षण संचयन कार्यों के लिए की जाने वाली कार्ययोजना के क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जल संरक्षण को लेकर रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की मरम्मत करवाने, छतों, नालों, बावडिय़ों व तालाबों की साफ-सफाई करवाने, बहाव क्षेत्र की रुकावटों को दूर करने के निर्देश दिए।