Ajmer में महिला पार्षद और पति ने मांगी सुरक्षा, मिली धमकी

Ajmer में महिला पार्षद और पति ने मांगी सुरक्षा, मिली धमकी
 
Ajmer में महिला पार्षद और पति ने मांगी सुरक्षा, मिली धमकी

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नगर निगम अजमेर की एक महिला पार्षद व उनके पति को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ऑडियो को लेकर आरोपी के खिलाफ आदर्श नगर पुलिस थाने में नामजद शिकायत दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार गढ़ी मालियान, अजमेर निवासी दीदार चौहान उर्फ दिलावर चौहान पुत्र गुलाबचन्द ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी भावना चौहान नगर निगम के वार्ड संख्या 35 की पार्षद है। निगम में उन्होंने क्षेत्र में आवारा पशुओं की शिकायत दी थी। जिससे क्षेत्र में रहने वाला धर्मेन्द्र सुईवाल नाराज हो गया।

फाइल इमेज - Dainik Bhaskar

उसने खुद के बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप पर उनके लिए अपशब्द बोलते हुए कहा कि जिसने भी आवारा पशुओं के संबंध में निगम में शिकायत की है। उसे वह जान से खत्म कर देगा। उसकी टांगे तोड़ देगा। एक हजार वॉट का करंट लगाएगा। परिचित से यह पता चला। ग्रुप में वार्ड के कई लोगों को शामिल किया हुआ है। ऐसे में उन्हें व उनकी पत्नी को धर्मेन्द्र से जान का खतरा है। उन्होंने आरोपी व ग्रुप एडमिन के खिलाफ उचित कार्यवाही कर उन्हें व उनकी पत्नी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।