Jaipur में धोखेबाज प्रेमी ने युवती से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में धोखेबाज बॉयफ्रेंड के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। शादी करने का झांसा देकर आरोपी बॉयफ्रेंड पिछले चार साल तक देहशोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। ब्रह्मपुरी थाने में पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (ब्रह्मपुरी) ईश्वर चन्द पारीक कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- चंदवाजी निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। साल-2020 में मिलने के बहाने आरोपी ने बुलाकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर आरोपी लगातार देहशोषण करता रहा।
पिछले चार सालों से आरोपी बॉयफ्रेंड शादी करने का झांसा देकर देहशोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने चंदवाजी थाने में शिकायत दी। चंदवाजी थाना पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर काट कर ब्रह्मपुरी थाने भेज दी। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।