Bharatpur बयाना में युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, बयाना में महिला से दुष्कर्म के मामले में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को सेवर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस सर्किल की गढ़ी बाजना पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि मामला 9 दिसंबर का है। पीड़िता के परिजनों ने गढ़ी बाजना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि लक्ष्मण गुर्जर ने महिला को बहला-फुसलाकर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पूरे घटनाक्रम में लक्ष्मण के भाई बैजनाथ ने भी सहयोग किया। इस मामले में मुख्य आरोपी लक्ष्मण को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी मृदुल कच्छावा व एएसपी हरिराम कुमावत के निर्देशन में वारदात में सहयोग करने वाले बैजनाथ उर्फ बैजू गुर्जर (24) को गिरफ्तार किया गया। बैजनाथ पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। इसके अलावा उसके खिलाफ जानलेवा हमला, चोरी व अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं तथा फिलहाल वह अवैध हथियार रखने के मामले में सेवर जेल में बंद था।