Jodhpur में शराब की दुकान को लेकर महिलाएं और कॉलोनीवासी कर रहे प्रदर्शन

Jodhpur में शराब की दुकान को लेकर महिलाएं और कॉलोनीवासी कर रहे प्रदर्शन
 
Jodhpur में शराब की दुकान को लेकर महिलाएं और कॉलोनीवासी कर रहे प्रदर्शन

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर शहर के सांगरिया बाईपास पर शराब की दुकान खुलने को लेकर लोगों का विरोध सामने आया है। शराब दुकान बंद करवाने को लेकर रविवार को आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। लोग शराब दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल हैं।

सांगरिया बाईपास पर शराब दुकान खुलने को लेकर विरोध जताते लोग।। - Dainik Bhaskar

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि यहां पर शराब दुकान खोलने की वजह से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहेगा। जिसकी वजह से यहां रात के समय महिलाओं के लिए निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में शराब दुकान को कहीं और जगह पर शिफ्ट किया जाए। फिलहाल बड़ी संख्या में आसपास की कॉलोनी के लोग मौके पर मौजूद हैं। क्षेत्रवासी शराब दुकान बंद नहीं करने तक प्रदर्शन जारी रखने की मांग पर अड़े हुए हैं।सरपंच तेजाराम चौधरी ने बताया कि जहां पर शराब का ठेका खोला गया है उसके पास में ही एक स्कूल है जबकि दूसरी तरफ कई कॉलोनीया बसी हुई है। ऐसे में स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि यहां पर शराब का ठेका नहीं होना चाहिए, क्योंकि यहां से दिन के समय स्कूल के छात्र भी निकलेंगे।