Bharatpur जलदाय विभाग की कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Bharatpur जलदाय विभाग की कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
 
Bharatpur जलदाय विभाग की कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, नगर निगम वार्ड संख्या 50 गंगाराम कॉलोनी में जलदाय विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन को काटने गई टीम का महिलाओं ने विरोध कर नारेबाजी की। इसकी सूचना पार्षद रामेश्वर सैनी को मिली पार्षद तुरंत मौके पर पहुंचे महिलाओं के द्वारा कर्मचारियों का विरोध किया जा रहा था जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की पार्षद ने महिलाओं की बातों को सुनकर कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया कर्मचारियों द्वारा रेगुलर कनेक्शन को काट दिया जिसे लेकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त था।

इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता केडी पांडे से फोन पर बातकर समस्या का समाधान कराया। पार्षद सैनी ने बताया की पक्का बाग पानी की टंकी से लेकर पुष्प वाटिका कॉलोनी तक राइजिंग लाइन में सैकड़ो की संख्या में अवैध कनेक्शन हो रहे हैं जिससे पक्का बाग की पानी की टंकी नहीं भरती है जिससे क्षेत्रवासियों को चंबल का पानी पीने को नहीं मिलता है।