Sikar महरौली में महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समाप्त

Sikar महरौली में महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समाप्त
 
Sikar महरौली में महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समाप्त

सीकर न्यूज़ डेस्क, रींगस के महरौली गांव में शनिवार को विनायक महिला विकास समिति व राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जेएलजी से जुड़ी महिलाओं को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा महरोली व शाखा अरनिया की ओर से 10 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही लघु उद्योग स्थापित कर उन्हें वृहद स्तर पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एमएल मीणा ने महिलाओं को बताया कि नाबार्ड महिलाओं को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। जिले में नाबार्ड विनायक महिला विकास समिति की ओर से लघु एवं सिमांत किसानों को कृषि व गैर कृषि कार्यों के लिए जेएलजी योजना के तहत महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें घर पर ही रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा महरोली प्रबंधक सांवरमल मीणा, मास्टर ट्रेनर रामावतार शर्मा, संस्थान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार, बैंक सखी सुमन देवी सहित समिति की पदाधिकारी, समूह की महिलाओं सहित अनेक लोग उपस्थित थे।