Sawai madhopur राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया

Sawai madhopur राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया
 
Sawai madhopur राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने विश्व पर्यटन दिवस की विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार को सं‍बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.गोपाल सिंह ने कहा कि पर्यटन सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक माध्यम है। मुख्य वक्ता प्रोफेसर राम बैरवा ने बताया की पर्यटन का देश और राज्य के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मुसव्विर अहमद ने बताया की एनसीसी कैडेट्स द्वारा रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों का माला पहना कर स्वागत किया गया। थल सैनिक कैंप में जाने वाली एनसीसी कैडेट्स कृष्णा चौधरी का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर 14 राज बटा. एनसीसी कोटा के सूबेदार पाटिल, डॉ. प्रियंका सैनी, डॉ. मोहम्मद शाहिद जेडी, डॉ.विमलेश सिसोदिया, प्रोफेसर स्वामी एवं प्रोफेसर परीक्षित हाड़ा भी उपस्थित रहे।