IND vs BAN कानपुर टेस्ट में 5वें दिन क्या बारिश बनेगी विलेन, वेदर रिपोर्ट से जानिए कैसा रहेगा मौसम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमों के बीच चौथे दिन जबरदस्त खेल देखने को मिला।इससे पहले मैच के पहले तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे थे। हालांकि चौथे दिन इंद्र देव ने कृपा की बादल नहीं बरसे। अब सवाल यह है कि पांचवें और आखिरी दिन क्या बारिश विलेन बन सकती है।
हम यहां बात रहे हैं कि कानपुर में आज मौसम कैसा रहने वाला है। बता दें कि मुकाबले के तहत चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमटी।इसके जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। भारत को यहां 52 रन की बढ़त हासिल हुई।इसके जवाब में स्टंप तक चौथे दिन बांग्लादेश ने दो विकेट पर 26 बनाए थे। अब इससे आगे बांग्लादेश की टीम खेलेगी। कानपुर टेस्ट में अब तक बारिश आफत ही बनी है।
IND VS BAN रविंद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में जड़ा खास 'तिहरा शतक', हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
मैच में पहले दिन खराब मौसम के चलते सिर्फ 35 ओवर्स का ही खेल हो पाया था, वहीं दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल बिल्कुल भी नहीं हो सका। चौथे दिन मौसम साफ होने पर पूरा खेल देखने को मिला।
अब टेस्ट मैच के 5वें दिन के मौसम की बात की जाए तो फैंस के लिए राहत की खबर है कि पूरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में 1 अक्टूबर को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, वहीं तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके अलावा हवा की रफ्तार को लेकर बात की जाए तो वह 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच अगर ड्रॉ भी होता है तो टीम इंडिया सीरीज तो अपने नाम कर लेगी। लेकिन उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नुकसान होगा।