IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार

IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार
 
IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है, जहां वह 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेलने वाली हैं। इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद को गलत वीजा के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । रेहान को राजकोट एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। वे अबुधाबी से भारत लौटे थे। दरअसल विशाखाट्टनम टेस्ट के बाद इंग्लैंड कीटीम अबुधाबी चली गई थी, अब फिर से वह भारत लौटी है।

Team India के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान , कभी कहा जाता था 'अगला धोनी'
 

IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार

रेहान गलत वीजा लेकर भारत आ गए, जिसके चलते उन्हें 2 घंटे से ज्यादा देर तक एयरपोर्ट पर इंतेजार करना पड़ा । दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के तहत काफी दिनों का अंतर था और इसलिए मेहमान टीम अबुधाबी लौट गई थी।रेहान के साथ क्यों समस्या आई है ?

IND vs ENG अश्विन टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब, एक विकेट लेते ही कर देंगे बड़ा कारनामा 
 

IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार

ख़बरों के मुताबिक रेहान अहमद भारत में सिंगल एंट्री का वीजा लेकर आए गए। इस  कारण से एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत एक्शन लेते हुए वीजा क्लियर करवा दिया।

Rohit Sharma तीसरे टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, 'हिटमैन' हासिल कर लेंगे बड़ी उपलब्धि
 

IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार

लेकिन इसी बीच रेहान अहद को करीब 2 घंटे एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के शोएब बशीर को भी वीजा की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा था।बशीर ने वीजा के लिए काफी पहले ही एप्लाई कर दिया था, लेकिन उन्हें काफी देर से अप्रूवल मिला था।भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही । पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच जीतने वाली इंग्लैंड को दूसरे मैच में हार मिली थी।अब उसकी निगाहें हर हाल में वापसी करने पर होंगी।

IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार