IPL 2025 Delhi Capitals: Mohit Sharma का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें

IPL 2025 Delhi Capitals: Mohit Sharma का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें
 
IPL 2025 Delhi Capitals: Mohit Sharma का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। मोहित शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है. वह दाएँ हाथ से बल्लेबाजी और दाएँ हाथ से मध्यम-तेज गेंदबाजी करने में माहिर है. वह अपनी घरेलू टीम हरियाणा के लिए खेलते है. मोहित ने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक 23 विकेट हासिल करे थे. उन्होंने 2015 के बाद इंडियन से टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है, और अक्सर अपनी घरेलू टीम के लिए प्रदर्शन करते रहते है.

IPL 2025 Delhi Capitals: Mohit Sharma का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें

जन्म और परिवार

मोहित शर्मा का जन्म 18 सितम्बर 1988 को हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा अग्रवाल पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ से पूरी की थी. उनके पिता महिपाल शर्मा का स्वर्ग वास 2020 में हो गया था. वह एक मध्यमवर्गीय आम और सरल जीवन जीना पसंद किया करते हैं.

2015में, मोहित का विवाह श्वेता शर्मा से हुआ. वे दोनों 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. श्वेता पेशे से एक होटल व्यवसायी हैं और होटल प्रबंधन की पढाई कोलकाता से पूरी की. मोहित और श्वेता के जीवन में खुशी का मौका जल्दी ही आया जब श्वेता ने एक नन्हे से लड़के को जन्म दिया. मोहित फिलहाल अपना अधिकतर समय परिवार के साथ बिताते है.

IPL 2025 Delhi Capitals: Mohit Sharma का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें

पूरा नाम मोहित महिपाल शर्मा
जन्म 18 सितम्बर 1988
जन्म स्थान बल्लभगढ़, हरियाणा
उम्र (2022 में) 34 साल
गेंदबाजी की शैली दाएँ हाथ से मध्यम-तेज
बल्लेबाजी की शैली दाएँ हाथ से
पिता का नाम महिपाल शर्मा
माता का नाम सुनीता शर्मा
पत्नी का नाम श्वेता शर्मा
स्कूल अग्रवाल पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़
पसंदीदा खाना कड़ी चावल
शौक फुटबॉल देखना
जर्सी नंबर #6
घरेलू टीम हरियाणा क्रिकेट टीम
वजन 68 किलो
उचाई 5’ 9” फीट

क्रिकेट करियर

घरेलू क्रिकेट

मोहित ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ खेलकर की. उन्होंने अपनी घरेलू टीम हरियाणा के जरिये डेब्यू किया और टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने में अहम योगदान दिया. एक ही साल बाद 2012-13 में वह रणजी ट्रॉफी में भारत के सबसे प्रतिभाशाली फ़ास्ट बॉलर बनकर उभरे. उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आईपीएल में भी शामिल होने का मौका मिला. मोहित ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 मैच खेलकर 127 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 92 चोको, 4 छक्के के साथ 640 रन बनाये हैं.

उन्होंने अपने लिस्ट-ए में 71 मैच में 77 विकेट लिए और 11.29 के एवरेज रेट के साथ 192 रन बनाए थे. मोहित ने टी-20 में 123 मैच में 117 विकेट लिए और 164 रन अपने नाम करे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

मोहित ने भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चौथे वनडे में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. संदीप पाटिल के बाद, वह वनडे डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले दूसरे भारतीय बने. उन्होंने अपने वनडे (ODI) में 26 मैच खेलकर 31 विकेट और 7.75 के एवरेज रेट के साथ 31 रन बनाए थे. मोहित ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मात्र 8 मैच खेलने का मौका मिला हैं, जिसमे उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल करे और 3 रन का योगदान दिया.

आईपीएल में प्रदर्शन

IPL 2025 Delhi Capitals: Mohit Sharma का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें

मोहित आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से अपने जुड़ाव के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने अपना डेब्यू वर्ष 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया था, तब उन्हें टीम ने 10 लाख रूपए देकर शामिल किया था. इस सीजन के बाद वह आगामी दो सीजन 2014 और 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2 करोड़ रूपए के अनुबंध में जुड़े रहे. आईपीएल 2014 में मोहित ने Purple Cap 23 विकेट के साथ हासिल की थी.

मोहित को आईपीएल 2016 और 2017 में पंजाब किंग्स ने क्रमशः 4.5 करोड़ और 2 करोड़ रूपए देकर खरीदा था. मोहित के लिए आईपीएल 2019 उनके करियर का स्वर्णिम समय बनने वाला था, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर खिलाया, लेकिन दुर्भाग्य से उनको मात्र 1 मैच खेलने का मौका मिला.

साल मैच रन एवरेज रेट विकेट
2013 15 0 0 15
2014 16 1 23
2015 16 28 9.33 14
2016 14 32 8.00 13
2017 14 51 8.50 13
2018 9 10 10.00 7
2019 1 0 1
2020 1 0 1

मोहित शर्मा से जुडी रोचक जानकारियां

  1. तब मोहित आईपीएल के 13 सत्र में दिल्ली कैपिटल की ओर से मैच खेल रहे थे तब उनके पिता का असमय निधन हो गया था. उस दौरान दिल्ली की टीम के खिलाडियों ने अपने बाजुओ पर एक काली पट्टी पहनकर मोहित के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. खिलाडियों की इस तरह से काली पट्टी पहना मैच की हाईलाइट बनी.
  2. मोहित के अपने 2012-13 रणजी ट्रॉफी में देश के एक तेज गेंदबाज के रूप में उभरे थे, वह पांचवीं उच्चतम विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने.
  3. मोहित शर्मा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहते है, फेसबुक पर मोहित के 4.5 लाख फॉलोवर और इंस्टाग्राम पर 2.86 हजार फॉलोवर है.
  4. उनको एक्सरसाइज करना और फिट रहना पसंद है, और वह खाने में कोई भी कंजूसी नहीं करते है. वे अक्सर अपने जिम करते हुए विडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है.