पुराना 6 साल, 14 मैच और जीरो जीत... पाकिस्तान क्रिकेट की इतनी बेइज्जती तो कभी नहीं हुई

पुराना 6 साल, 14 मैच और जीरो जीत... पाकिस्तान क्रिकेट की इतनी बेइज्जती तो कभी नहीं हुई
 
पुराना 6 साल, 14 मैच और जीरो जीत... पाकिस्तान क्रिकेट की इतनी बेइज्जती तो कभी नहीं हुई

पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी हार गई है। पहली पारी में 421 रन से पिछड़ने के बाद टीम ने दूसरी पारी में कड़ी मेहनत की। कप्तान शान मसूद ने शतक बनाया। पहले ओवर में 200 से अधिक रन की साझेदारी हुई। इसके बाद भी टीम 478 रन तक ही पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीका ने अंततः मैच 10 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही टीम ने श्रृंखला भी 2-0 से जीत ली।

2019 से सेना देश में यही स्थिति
2019 से मेजबान देशों अर्थात् दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की यही स्थिति है। इन 6 वर्षों में टीम को वहां एक भी जीत नहीं मिली है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने इन चार देशों में 14 मैच खेले हैं। टीम ने 2020 में इंग्लैंड दौरे पर 12 मैच गंवाए हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ये दोनों मैच भी बारिश से प्रभावित रहे और एक मैच में तो पाकिस्तान को फॉलोऑन भी खेलना पड़ा।

पाकिस्तान को वहां आखिरी जीत 2018 में मिली थी। इसके बाद टीम ने सरफराज खान की कप्तानी में लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराया। 2019 से अब तक टीम ने दक्षिण अफ्रीका में चार टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 5 टेस्ट और न्यूजीलैंड में खेले गए 2 टेस्ट भी गंवाए हैं। इंग्लैंड तीन टेस्ट मैचों में से एक हार चुका है। 2019 से अब तक तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हो चुकी हैं और पाकिस्तान एक भी के फाइनल में नहीं पहुंचा है।

इस बीच, भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम की बात करें तो टीम ने 2019 से अब तक मेजबान देशों में 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें टीम को 7 में जीत और 11 में हार मिली है। 4 मैच ड्रॉ रहे। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती और इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका में बराबरी की। ऐसा सिर्फ न्यूजीलैंड में ही नहीं है कि भारत टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है।