एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने का कारनामा, न सचिन न विराट, इस महान भारतीय बल्लेबाज ने किया था करिश्मा

एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने का कारनामा, न सचिन न विराट, इस महान भारतीय बल्लेबाज ने किया था करिश्मा
 
एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने का कारनामा, न सचिन न विराट, इस महान भारतीय बल्लेबाज ने किया था करिश्मा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने कारनामा भारतीय बल्लेबाज ने भी किया है। लेकिन यह बल्लेबाज विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या रोहित शर्मा नहीं है। दुनिया में सिर्फ 8 ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है, इनमें से एक नाम भारत से भी आता है। भारत के लिए एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ने कारनामा दिग्गज सुनील गावस्कर ने किया है।

शाहीन अफरीदी के साथ झगड़ा, टीम में है गुटबाजी, इन तमाम मुद्दों पर पाक कप्तान ने तोड़ी चुप्पी
 

एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने का कारनामा, न सचिन न विराट, इस महान भारतीय बल्लेबाज ने किया था करिश्मा

गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कमाल कर दिखाया था।इस मैच की पहली पारी में गावस्कर ने 124 रन तो दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। गावस्कर के कारनामे से दो साल पहले यानि 1969 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉग वॉल्टर्स ने ऐसा किया था ।

IPL 2025 को लेकर Rohit Sharma ने कर लिया फैसला, इस टीम के लिए जलवा दिखाएंगे हिटमैन
 

एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने का कारनामा, न सचिन न विराट, इस महान भारतीय बल्लेबाज ने किया था करिश्मा

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विरुद्ध पहली पारी में 242 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे। मौजूदा वक्त के सक्रीय बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने का नाम आता है, जिन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जमाया था।उन्होंने पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।

दलीप ट्रॉफी से बाहर होंगे ईशान किशन, इस विकेटकीपर को मिल सकता है मौका 

एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने का कारनामा, न सचिन न विराट, इस महान भारतीय बल्लेबाज ने किया था करिश्मा

इनके अलावा लॉरेंस रोवे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ, ग्रेग चैपल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ,ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ, ब्रायन लारा ने श्रेीलंका के  खिलाफ और कुमार संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ यह करिश्मा किया था। दिग्गज सुनील गावस्कर महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 125 मैच लंबे अपने टेस्ट करियर में 34 शतक  और 45 अर्धशतक ठोकते हुए 10122 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

एक ही मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी जड़ने का कारनामा, न सचिन न विराट, इस महान भारतीय बल्लेबाज ने किया था करिश्मा