जयपुर एयरपोर्ट पर ढाका से दिल्ली जा रहे विमान को आतंकियों ने किया हाईजेक, सुरक्षा एजेंसियों ने किया मॉक ड्रिल, सभी यात्री सुरक्षित

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बुधवार दोपहर मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल में ढाका से दिल्ली जा रही वर्चुअल फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया। जिसमें 29 यात्रियों के साथ 1 कैप्टन और दो केबिन क्रू भी मौजूद थे.......
 
जयपुर एयरपोर्ट पर ढाका से दिल्ली जा रहे विमान को आतंकियों ने किया हाईजेक, सुरक्षा एजेंसियों ने किया मॉक ड्रिल, सभी यात्री सुरक्षित

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बुधवार दोपहर मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल में ढाका से दिल्ली जा रही वर्चुअल फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया। जिसमें 29 यात्रियों के साथ 1 कैप्टन और दो केबिन क्रू भी मौजूद थे। इस दौरान 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीआईएसएफ, एयरपोर्ट सिक्योरिटी और पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही फ्लाइट में मौजूद सभी नागरिकों को सकुशल बाहर निकाला।

दरअसल, बुधवार दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट स्टाफ को पता चला कि ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है. जिसकी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने मिलकर रनवे पर फ्लाइट को घेर लिया. इसके बाद आतंकियों से बात कर यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकालने की कोशिश की गई. जब ऐसा संभव नहीं हुआ तो सीआईएसएफ की टीम ने फ्लाइट में आतंकियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. करीब 1 घंटे बाद 3:30 बजे पूरा ऑपरेशन खत्म हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने राहत की सांस ली.

हर साल 4 मॉक ड्रिल होती हैं

देश भर के सभी हवाई अड्डों पर साल में चार मॉक ड्रिल अनिवार्य हैं। इनमें एंटी-हाइजैकिंग, एंटी-टेररिस्ट मॉक ड्रिल और एंटी-फायर मॉक ड्रिल शामिल हैं। इसके तहत जयपुर एयरपोर्ट पर साल की दूसरी मॉक ड्रिल आयोजित की गई. आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है, जहां हर दिन 50 से ज्यादा उड़ानें संचालित हो रही हैं.

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी. इसमें टर्मिनल-1 पर चार आतंकियों ने हमला कर दिया था. उसी दौरान टर्मिनल-2 पर बम होने की सूचना मिली. इसके बाद सीआईएसएफ के जवान, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पहली ड्रिल में जहां सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. जबकि दूसरी ड्रिल में टर्मिनल 2 की स्वचालित मशीनों से जांच की गई, लेकिन अधिकारियों को बम कहीं नहीं मिला।