Kekri में सांवलियाजी की तर्ज पर बनेगा भव्य मंदिर

Kekri में सांवलियाजी की तर्ज पर बनेगा भव्य मंदिर
 
Kekri में सांवलियाजी की तर्ज पर बनेगा भव्य मंदिर

खाटूश्याम मंदिर के प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर जयपुर रोड पर आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने घोषणा की कि केकड़ी में सांवलिया सेठ का विशाल मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही शहर में भूमि चिन्हित कर ली जाएगी और उसे मंदिर के लिए आवंटित करने की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक गौतम ने कहा कि केकड़ी एक धार्मिक नगरी है जो आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है। इस शहर की पारंपरिक पहचान साल भर आयोजित होने वाले बड़े और भव्य धार्मिक समारोह और त्यौहार हैं। उन्होंने खाटूश्याम मंदिर एवं समीपवर्ती लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं बालाजी महाराज मंदिर को पाटोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व स्थापित खाटूश्याम मंदिर अल्प समय में ही हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बन गया है। इस अवसर पर उन्होंने केकड़ी में देश के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित कर एक और भव्य भजन संध्या आयोजित करने की घोषणा की।

विधायक गौतम ने इस अवसर पर कहा कि आगामी राज्य बजट में केकड़ी को विशेष सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि पुराने कोटा मार्ग एवं सावर होते हुए नसीराबाद-देवली फोरलेन सड़क का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को भारी यातायात दबाव के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी।

इस अवसर पर श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति एवं पोकिनारी विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश दास महाराज, गोकुल शर्मा, ऋषभ मित्तल एवं ऋदेश अरोड़ा ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में भगवान श्रीनाथजी की सुन्दर प्रतिमा सजाई गई तथा 56 प्रसाद का भोग लगाने के बाद प्रातःकाल भव्य आरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भजन कलाकारों का माल्यार्पण व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।