Katihar किसान से खाद की ज्यादा कीमत ली तो होगी कार्रवाई
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड के सभी उर्वरक थोक एवं खुदरा विक्रेता उपस्थित थे.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने खाद विक्रेताओ को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के द्वारा उर्वरक की तय दर से अधिक किसानों से नहीं ले सकते हैं. अगर किसान द्वारा किसी दुकान के खिलाफ उर्वरक की अधिक दर लेने की लिखित शिकायत मिलती है तो उनका लाइसेंस रद्द करते हुए उनके ऊपर कारवाई की जाएगी. बीएओ ने साफ तौर पर सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि हर हाल में सरकार के गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है. मौके पर एटीएम नीरव कुमार ,किसान सलाहकार महताब, कौशल ठाकुर, उर्मिलेश सिंह लेखापाल रवि रंजन, दुकानदार विकाश जयसवाल ,राजेश जयसवाल, ओमप्रकाश भगत,संजय झा , सचिन कुमार साह ,अजमल आदि लोग मौजूद थे.
चेकिंग में 25 हजार का वसूला जुर्माना
अपर थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व मे पुलिस ने लगातार वाहन चेकिंग अभियान के तहत 25 हजार रूपया जुर्माना किया है. थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग चलाकर जुर्माना वसूल किया गया है. इसी के तहत 19 वाहनो चेकिंग कर 25 हजार जुर्माना वसूला गया है . उन्होंने बताया कि आगे भी वाहन चेकिंग जारी रहेगा. वाहन चेकिंग से क्षेत्र के लोगो मे हड़कंप मच गया है.
फोटो कैप्शन. कटिहार- 16 जांच करते हुए पुलिसकर्मी
कटिहार न्यूज़ डेस्क