Agra नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल पकड़ा, दिल्ली से आते हैं कट्टे और खाली पाउच

Agra नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल पकड़ा, दिल्ली से आते हैं कट्टे और खाली पाउच
 
Agra नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल पकड़ा, दिल्ली से आते हैं कट्टे और खाली पाउच

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   ताजनगरी में ब्रांडेड कंपनी के नकली माल की बिक्री का एक और मामला  पकड़ा गया. एसटीएफ ने थाना जगदीशपुरा के अवधपुरी में एक घर में नकली टाटा नमक और सर्फ डिटर्जेंट पाउडर की फैक्ट्री पकड़ी. संचालक मलपुरा निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू राठौर को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ के निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि आगरा व आसपास के जिलों में नकली नमक और सर्फ बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली थी. रात को अवधपुरी स्थित मकान नंबर 77 पर दबिश दी गई. फैक्ट्री में हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के नकली प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे. उपकरणों के साथ कम गुणवत्ता का नमक, डिटर्जेंट पाउडर व खाली पाउच आदि बरामद किए गए. नकली माल की सप्लाई यूपी, राजस्थान में होती थी. गिरफ्तार जितेन्द्र उर्फ जीतू ने बताया कि वह तीन साल से इस काम में लगा था. उसके मोबाइल में हर महीने 20 लाख तक के माल बेचे जाने की जानकारी मिली है.

100 किलो नमक 300 रुपये में लेकर आता है

पुलिस की पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह रामबाग स्थित एक गोदाम से नमक का 100 किलोग्राम का कट्टा 300 रुपये में लेकर आता है. यह कम गुणवत्ता वाला नमक होता है. दिल्ली से हेमंत व इन नकली पाउच में माल भरकर बेचता था. नकली डिटर्जेंट पाउडर दरेसी से लेकर आता है. खुले में बिकने वाले पाउडर की कीमत 50 रुपये से भी कम होती है. वह सर्फ एक्सेल के 80-80 ग्राम के पाउच बनाकर बाजार में बेच देता था.

दिल्ली से आते हैं कट्टे और खाली पाउच

पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि फैक्ट्री के लिए दिल्ली में हेमंत और वासु नकली पाउच और कट्टों की सप्लाई करते हैं. एसटीएफ ने मामले में थाना जगदीशपुरा में कापीराइट, धोखाधड़ी, ट्रेडमार्क अधिनियम सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे में दिल्ली के दोनों सप्लायरों को भी नामजद किया है.

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क