Ajmer पिता का दोस्त बनकर युवती से किया ऑनलाइन फ्रॉड

Ajmer पिता का दोस्त बनकर युवती से किया ऑनलाइन फ्रॉड
 
Ajmer पिता का दोस्त बनकर युवती से किया ऑनलाइन फ्रॉड

राजस्थान न्यूज डेस्क, पिता का दोस्त बनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। युवती को झांसा देकर 95 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित युवती ने क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार वैशाली नगर निवासी अमिषा गर्ग पुत्री संदीप गर्ग ने रिपोर्ट में बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने कहा कि आपके पापा ने नंबर दिया है। मैं उनका दोस्त अनिल बोल रहा हूं। पुलिस को बताया कि कॉलर ने पिता का दोस्त बनकर कहा कि आपके पापा को पैसे ट्रांसफर करने हैं। वह आपके गूगल- पे पर वॉलेट में कर दिए, जिसका मैसेज आ गया होगा।

ठग के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए
पीड़िता ने बताया कि उसने झांसे में आकर कॉलर को पिता का दोस्त समझ कर कहा कि गूगल पे वॉलेट एक्टिव नहीं होता है। इसके बाद कॉलर ने उसे पैसे वापस भेजने के लिए बोला। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कॉलर के कहने पर उसने पहले रोहित कुमार के अकाउंट में 35 हजार और बाद में जाववजी सीरिया के नाम से अकाउंट पर 60 हजार रुपए डाल दिए।

अजमेर न्यूज डेस्क!!!