Aligarh एएमयू कैंपस में कुत्ते के हमले के मामले में 7.5 लाख रुपये देने की सिफारिश

Aligarh एएमयू कैंपस में कुत्ते के हमले के मामले में 7.5 लाख रुपये देने की सिफारिश
 
Aligarh एएमयू कैंपस में कुत्ते के हमले के मामले में 7.5 लाख रुपये देने की सिफारिश

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने  कहा कि पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में आवारा कुत्तों के हमले की घटना में अधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आई है. कुत्तों के हमले में 65 वर्षीय  व्यक्ति की मौत हो गई थी. आयोग ने मृतक के परिजन को 7.5 लाख रुपये राहत राशि के तौर पर देने की सिफारिश की है.

पिछले सफदर अली खान एएमयू परिसर के अंदर  पार्क में सुबह की सैर पर थे तभी आवारा कुत्तों के  झुंड ने उनपर हमला कर दिया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी. इस घटना का  वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था.

आयोग ने बयान में कहा कि एनएचआरसी ने पिछले साल आवारा कुत्तों के हमले के मामले में अधिकारियों की लापरवाही पाई है. आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह खान के परिजनों को 7.5 लाख रुपये दे. इसके साथ ही आठ सप्ताह के भीतर भुगतान के प्रमाण पेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आयोग ने इस घटना पर 17  2023 की मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया था.

 

कैंप में 356 जायरीनों का किया टीकाकरण

एएमयू के टीचिंग स्टाफ क्लब में  हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. जिला मलखान सिंह अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कैंप का शुभारंभ किया. अलीगढ़ से हज यात्रा को जाने वाले 356 जायरीनों का टीकाकरण किया गया.

जिला हज ट्रेनर ए कौसर ने बताया कि अलीगढ़ से 511 चयनित जायरीनों में कुछ लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. कैंप में 356 जायरीनों का टीकाकरण और  खादिमुल हुज्जा का वैक्सिनेशन किया. टीकाकरण में सरकारी अस्पताल के डॉ. सुशील जैन, डॉ. नौशबा, डॉ. हुमा खान आदि का सहयोग रहा.

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क