Allahabad एआरओ 2021 में अनारक्षित से अधिक था ओबीसी का कटऑफ
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) सामान्य व विशेष चयन 2021 के तहत एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी का कटऑफ अनारक्षित वर्ग से अधिक था. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एक अभ्यर्थी को नौ सितंबर को आरटीआई में इसकी जानकारी दी है. एआरओ के लिए अनारक्षित का कटऑफ 102, अनुसूचित जाति 89, अन्य पिछड़ा वर्ग 110, अनुसूचित जनजाति 70 जबकि ईडब्ल्यूएस का 106 अंक था.
जनसूचना अधिकारी वकार अहमद अंसारी की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक एआरओ (लेखा) सचिवालय के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 100, अनुसूचित जाति 96, ओबीसी 107 एवं ईडब्ल्यूएस 115 अंक था. एआरओ (लेखा) सचिवालय (विशेष चयन) के तहत अनुसूचित जाति का कटऑफ 98 व ओबीसी का 112 अंक था जबकि एआरओ सचिवालय विशेष चयन में ओबीसी का कटऑफ 101 अंक था.
आयोग ने आरओ/एआरओ 2021 का अंतिम परिणाम 20 जनवरी को घोषित किया था जिसमें 354 पदों के सापेक्ष 350 अभ्यर्थी सफल हुए थे. योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण सामान्य चयन के तहत उत्तर प्रदेश सचिवालय में एआरओ लेखा (एससी के लिए आरक्षित) के दो और विशेष चयन के अंतर्गत आरओ लेखा (एससी के लिए आरक्षित) दो पद रिक्त रह गए थे. आरओ/एआरओ 2021 के लिए 5,59,155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 2,74,702 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे.
निधि ने जेआरएफ में पाया10वां स्थान
शुआट्स की छात्रा निधि पांडेय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की जेआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय रैकिंग में 10वां स्थान पाकर संस्थान का गौरव बढ़ाया. जीपीबी विभागाध्यक्ष डॉ. वैदुर्य प्रताप शाही ने बताया कि इसके साथ ही आसी वैष्णवी ने राष्ट्रीय स्तर पर 21वां स्थान और किरन एम ने 71वां स्थान प्राप्त किया.
उप्र संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा में भी शुआट्स के माधवेन्द्र कुमार पाठक ने राज्य में प्रथम स्थान, यगवेन्द्र सौभारी ने द्वितीय स्थान, टीपू पटेल ने तीसरा स्थान, सृजल साहू ने पांचवां स्थान, नितेश कुमार सिंह ने छठा स्थान, हरिवेन्द्र ने नौवां स्थान प्राप्त किया है.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क