Basti लेखपाल संघ की मांगें पूरी, धरना हुआ समाप्त
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क हर्रैया तहसीलदार अभयराज पर तानाशाही रवैए आरोप लगाते हुए लेखपालों ने संघ के बैनर तले हर्रैया तहसील पर धरना पर बैठे लेखपालों का दूसरे दिन दोपहर बाद धरना समाप्त हो गया. प्रशासन ने उनकी सभी जायज मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया है. दोपहर तीन बजे हर्रैया तहसील पहुंचे एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने एसडीएम विनोद कुमार पांडेय व न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज प्रकाश साथ धरने बैठे लेखपाल संघ से वार्तालाप कर उनकी सभी मांगों को पूरी कर दिया गया हैं. लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पटेल ने बताया कि लेखपालों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए विगत महीनों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. लेकिन तहसीलदार ने मनमानी से लेखपालों का क्राप कटिंग के मानदेय का भुगतान नहीं कराया, न ही कुछ लेखपालों का वर्ष 2023 के वेतन का एरियर व कुछ लेखपालों का एग्री स्टैक के मानदेय का भुगतान बकाया था. इन सभी मांगों को पूरी कर दिया गया है. जिससे अब धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया है. इस दौरान लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रामसुमेर, दुर्गेश द्विवेदी, अजय राज, छोटेलाल, प्रमोद कुमार, अनिल चौधरी, प्रेमप्रकाश सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे.
जांच में अध्यक्ष और महामंत्री सहित सभी के पर्चे वैध मिले
सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री समेत सभी पदों पर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच हुई, सभी नामांकन वैध पाए गए. नामांकन पत्रों की वापसी को हो सकती है. तदोपरांत मतगणना होगी.
चुनाव अधिकारी राधेश्याम शुक्ल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए उपेंद्र नाथ दूबे, चन्द्रभान पाठक, अनिल दत्त चतुर्वेदी, अजय प्रताप सिंह, चंद्रभान पाठक, महामंत्री पद के लिए अजय कुमार पांडेय, बंशीधर पांडेय, दिलशाद हसन खां, मारुत कुमार शुक्ल व राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन सुत ओझा, राम विनय शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र उपाध्याय, अरविंद नरायन पांडेय, आत्मा प्रसाद, उपाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार द्विवेदी, सर्वेश दूबे, शिवराम चौधरी, चन्द्रप्रकाश वर्मा, संयुक्त मंत्री पद के लिए अमरनाथ, विकास शर्मा, विकास शुक्ल, देवव्रत उपाध्याय, महेंद्र कुमार पांडेय, चंद्रभूषण यादव, संतोष कुमार दूबे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रीति कुमार शुक्ल, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारणी पद के लिए मंयक कुमार उपाध्याय, अश्वनी कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, पृथ्वी पाल, मनीष कुमार सिंह, इंताज अली, अजय कुमार दूबे, रामयज्ञ, कनिष्ठ सदस्य पद के लिए गोविन्द कुमार, मो. मकसूद आलम, अब्दुल अहद, श्याम नरायन, नागेन्द्र चौधरी, अजय कुमार, अमरेश दुबे का पर्चा वैध पाया गया है. नामांकन पत्रों की वापसी 17 अक्टूबर को की जा सकेगी.
बस्ती न्यूज़ डेस्क