Begusarai अधिकारियों ने किया स्काउट जिला संघ गढ़हरा का निरीक्षण

Begusarai अधिकारियों ने किया स्काउट जिला संघ गढ़हरा का निरीक्षण
 
Begusarai अधिकारियों ने किया स्काउट जिला संघ गढ़हरा का निरीक्षण

बिहार न्यूज़ डेस्क  पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सह स्काउट जोनल मुख्य राज्य आयुक्त शिवकुमार प्रसाद ने  ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गढ़हरा का निरीक्षण किया. इनके साथ स्पेशल ट्रेन से मंडल व जोनल स्तर के कई अधिकारी भी आए थे. टीम ने जिला संघ गढ़हरा में राष्ट्रीय स्तर के कव बुलबुल महोत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर जायजा लिया.

यह कार्यक्रम 26 से 30 जून तक संचालित होगा. देशभर से बड़ी संख्या में कव बुलबुल के आगमन व ठहराव को लेकर अधिककरियों की टीम ने स्काउट पार्क, रेलवे इंटर कॉलेज एवं पुरानी आरपीएफ बैरेक का भी मुआयना किया. इसके बाद आयोजित सेमिनार में आयोजन से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि गढ़हरा जैसी छोटी जगह में भी इतने सुंदर वातावरण में स्काउट एंड गाइड का क्रियाकलाप बेहतर चल रहा है जो काबिल-ए-तारीफ है.

स्काउट गाइड से जुड़े लोग सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाते हैं. जिला आयुक्त स्काउट डॉ. कमल कुमार भगत ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य जिला आयुक्त सह अपर मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर योगेश कुमार को पुष्प गुच्छ एवं स्कार्फ पहना कर स्वागत किया. मौके पर एडीआरएम ने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में मंडल से सभी विभाग को गाइडलाइन जारी किया जाएगा.

मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सोनपुर रौशन कुमार, सहायक राज्य सचिव जैश कुमार, सहायक मंडल दूरसं इंजीनियर कुलदीप कुमार, मंडल यांत्रिक अभियन्ता आलोक कुमार आर्य, सहायक मंडल इंजीनियर विकाश चंद्र दत्ता, सहायक मंडल विद्युत अभियंता रविन्द्र कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ, रेलवे स्कूल गढ़हरा के प्राचार्य शांति स्वरूप शर्मा, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, कार्य निरीक्षक गढ़हरा संजय कुमार वर्मा, विद्युत फोरमैन बमबम मेहता, स्वास्थ निरीक्षक रामनिरंजन सिंह, डीसीआई अमीर साह, बरौनी स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार,अशोक कुमार सिंह,संटू कुमार,जिला सचिव जीवानन्द मिश्र, मनोज कुमार सिंह, विपिन कुमार पाण्डेय, चंद्रमोहन रावत, एफडी मुंडा, उदय शंकर, महेश दास, शशिकांत, अमरावती, गायत्री मल्होत्रा, रेणु सिंह, चंदन कुमार, संजय कुमार मल्लिक, प्रांजल कुमार, शम्भूनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे.

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कव बुलबुल के द्वारा ग्रीटिंग से हुआ. अतिथियों ने स्काउट गाइड के जनक लार्ड वेडेन पावेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिला सचिव जीवानंद मिश्र ने बताया कि देशभर से करीब 550 कव बुलबुल हिस्सा लेंगे. बताया कि 5 से 10 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कव-बुलबुल, 11 से 14 वर्ष आयुवर्ग को स्काउट(लड़का)- गाइड(लड़की) तथा 16 से 25 वर्ष आयुवर्ग को रोबर-रेंजर कहते हैं.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क