Bhagalpur ‘अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाएगी बीजेपी’
बिहार न्यूज़ डेस्क भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह बेगूसराय में की गई. बैठक में मुख्य रूप से सक्रिय सदस्यता, पार्टी के आगामी कार्यक्रम सहित सभी विधानसभाओं में होने वाली बैठक को लेकर चर्चा की गई.
प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता ने कहा कि सांगठनिक कार्यों के निष्पादन को लेकर बेगूसराय भाजपा की कार्यशैली काफी सक्रिय रहती है. सदस्यता अभियान में बेगूसराय ने काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अब पार्टी का अगला लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को सक्रिय सदस्य बनाने का है. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान में बेगूसराय भाजपा के सभी कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं. जिस तरह से सदस्यता अभियान में बेगूसराय बिहार में चौथे नंबर पर रहा था, ठीक उसी प्रकार सक्रिय सदस्यता अभियान में भी बेगूसराय अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराएगा. पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णमोहन पप्पू, जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व विधायक ललन कुंवर, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला महामंत्री राकेश पांडे, कुंदन भारती, रामप्रवेश सहनी, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सन्, उप मुख्य पार्षद अनिता राय, भाजपा नेता डॉ. सुरेश प्रसाद राय आदि मौजूद थे
ट्रैक मैन जीपीएस से ट्रैक की करेंगे निगरानी
जीपीएस से ट्रैक पेट्रोलिंग बेहतर होगी. ट्रेनों को संरक्षित परिचालन भी होगा. सुरक्षित रेल परिचालन के लिए नाइट पेट्रोलिंग युद्धस्तर से लगातार जारी है. यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है. लाइनमैन व पेट्रोल मैन कर्मियों को जीपीएस उपलब्ध कराया जा रहा है.
सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,हाजीपुर
ठंड में रेल पटरी सिकुड़ने लगती है. कभी-कभी पटरी के टूटने से बड़ा हादसा हो जाता है. रेल प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए विशेष तैयारी की है. इसके तहत अब ट्रैक मैन जीपीएस सिस्टम से ट्रैक की मॉनिटरिंग करेंगे. इसका इस्तेमाल ट्रैक मैन के साथ ही पुश ट्रॉली भी करेंगे.
यह डिवाइस हैंडी है. इसमें अलार्म बटन दिया गया है. इससे पेट्रोलिंग के दौरान अगर ट्रैक मैन को कुछ गड़बड़ी मिलती है तो वह तुरंत अलार्म बटन को दबाएगा. ऐसा करते ही रेलखंड के सीनियर सेक्शन इंजीनियर व सुपरवाइजर के मोबाइल पर इमरजेंसी मैसेज ़फ्लैश होगा. वहीं कंट्रोल में लगे जीपीएस सिस्टम में खतरा दिखाने लगेगा. इससे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया जाएगा. फिर ट्रैक की गड़बड़ी दुरुस्त की जाएगी. इस डिवाइस का यह भी फायदा है कि पेट्रोलिंग के समय ट्रैक मैन बंक नहीं कर सकेंगे. सिस्टम में उनका लोकेशन लाइव दिखता रहेगा. अगर कोई ट्रैक मैन लाइन से दूर जाता है तो यह दिखने लगेगा. यहीं व्यवस्था पुश ट्रॉली के लिए भी है. ठंड में होने वाले रेल हादसों पर अंकुश लगेगा. इस डिवाइस के कार्य करने से रेल हादसों में अंकुश के साथ साथ इंजीनियर के काम भी आसान हो जाएगा. साथ ही यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क