Bhagalpur फूलगोभी उत्पादक किसानों को नहीं मिल रहा है उचित मूल्य

Bhagalpur फूलगोभी उत्पादक किसानों को नहीं मिल रहा है उचित मूल्य
 
Bhagalpur फूलगोभी उत्पादक किसानों को नहीं मिल रहा है उचित मूल्य

बिहार न्यूज़ डेस्क सरकार को खेती के लिए किसानों को हर सुविधाओं के साथ-साथ उनके फसलों को बाजार में उचित मूल्य दिलाने का दावा कर रही है. इधर, बीते कुछ दिनों से फूलगोभी के भाव गिरने के कारण सब्जी की खेती करनेवाले किसानों पर आफत का पहाड़ गिर पड़ा है.

मंहगे दरों पर खाद-बीज व सिंचाई पर खर्च किए गए रूपयों के मुकाबले किसानों को लागत खर्च भी निकाल पाना परेशानी का सबब बन चुका है. ऐसे में हताश परेशान किसान खेतों में लगी फूलगोभी की सब्जियों का बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलने पर अपना माथा पीट रहे हैं. फूलगोभी उत्पादक सियाराम महतो, रामजपो महतो, शंभू कुमार, रामप्रवेश महतो, अबोध साहु समेत एकम्बा, परोरा, मालपुर पंचायत के दर्जनों किसानों ने बताया कि 2 हजार से ढाई हजार रूपए प्रति कट्ठा खर्च कर खेतों में पूरी मेहनत करके फूलगोभी की सब्जियां उगाई थी. इधर कुछ दिनों से फूलगोभी की सब्जियां आढ़त व बाजार में कौड़ी के भावों में बिक रहे हैं. किसानों ने बताया कि नजदीकी सिंघिया, हसनपुर, रोसड़ा की सब्जी मंडियों में फूलगोभी 3 से 4 रूपये प्रति किलो की दर से मजबूरन बेचना पर रहा है. शारीरिक मेहनत व आर्थिक मार झेल रहे किसानों की माने तो खेत में लगने वाले सब्जियों के बीज, खाद व कीटनाशक की कीमतें निरंतर बढ़ रही है ऊपर से मजदूरी व परिवहन भी महंगा हुआ है. आढ़त तथा मंडियों में फूलगोभी का लागत खर्च भी नहीं निकल पा रहा है. वहीं, सब्जियों के दर नियंत्रित रहे इसके लिए सरकारी स्तर पर किसी भी प्रकार का उपाय आज तक नहीं किया जा रहा है.

निरंतर घाटे की सब्जी पैदावार करने से अच्छा है कि ना उम्मीद होकर फूलगोभी की खेती ही बंद कर दे. किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अगर फूलगोभी का भाव इसी प्रकार गिरता रहा तो आर्थिक नुकसान से बचने के किसान भविष्य में उक्त सब्जी की खेती छोड़ देंगे.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क