Motihari पंचायत सरकार भवन निर्माण को भूमि पूजन

बिहार न्यूज़ डेस्क घोघरडीहा प्रखंड अंतर्गत केवटना पंचायत में की शाम पंचायत सरकार भवन निर्माण का भूमि पूजन मुखिया मंजू देवी के द्वारा किया गया. मौके पर मुखिया मंजू देवी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से जनता को एक छत के नीचे प्रखंड की सारी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं ग्रामीण राम अशीष रायने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था को लागू हुए करीब 20 वर्ष बीतने को हैं. इन 20 वर्षों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण संभव नहीं हो पाया है. परिणाम है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को छोटे - छोटे कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय पर ही निर्भर रहना पड़ता है. दरअसल पंचायती राज व्यवस्था एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना था. भवन में अत्याधुनिक सुविधा के तहत पंचायत स्तर पर दी जाने वाली सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सभी व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी थी, ताकि पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़े. संवेदक के प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग तीन करोड़ सोलह लाख के लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि मंगनु राम, राम अशीष राय, शिक्षक कपिल देव यादव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
भोज पंडौल में लगे शिविर में आए सैकड़ों आवेदन
भोजपंडौल पंचायत भवन पर विकास शिविर का आयोजन किया गया. मुखिया ललिता देवी की अध्यक्षता में विकास योजना से संबंधित एक सौ से आवेदनों को प्राप्त किया गया.
शिविर में सबसे अधिक शौचालय योजना से संबंधित 60 आवेदन प्राप्त हुए.जॉब कार्ड बनबाने के लिए 100 आवेदन प्राप्त किये गये. वहीं पीएम आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए तीन दर्जन से अधिक जरूरत मंद लोगों ने आवेदन दिये. पेंशन से संबंधित एक दर्जन आवेदन तथा राशन कार्ड बनाने के लिए भी पंचायत के लोगों ने आवेदन दिये. शिविर में बीडीओ बसंत कुमार सिंह, मुखिया ललिता देवी, बीपीआरओ शेखर कुमार, पीओ जीवन चन्द्रा, एमओ धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. शिविर में सीडीपीओ, बीसीओ आदि पदाधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क