Bhopal महिला सरपंच सहित 16 के खिलाफ नजीराबाद दोहरे हत्याकांड मामले में केस दर्ज

Bhopal महिला सरपंच सहित 16 के खिलाफ नजीराबाद दोहरे हत्याकांड मामले में केस दर्ज
 
Bhopal महिला सरपंच सहित 16 के खिलाफ नजीराबाद दोहरे हत्याकांड मामले में केस दर्ज

भोपाल न्यूज डेस्क।। नजीराबाद थाना क्षेत्र के शुक्ल गांव में शनिवार सुबह सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई. दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने महिला सरपंच समेत 16 लोगों के खिलाफ हत्या और दंगे का मामला दर्ज किया है.

नजीराबाद थाना प्रभारी एचएस वर्मा ने बताया कि सरपंच भूरीबाई गुर्जर सहित रूप सिंह, हेमराज सिंह, भगवान सिंह, मांगीलाल, विश्राम सिंह, राधेश्याम, संजू, भरत, दयाल, 28 वर्षीय यशवन्त गुर्जर और एक 45 वर्षीय -हत्या में बुजुर्ग युवकों को लगाया गया था आरोपी. शुक्ला गांव निवासी बुजुर्ग रंगलाल गुर्जर, रामनारायण, सूरज, आराम सिंह, प्रताप सिंह, रामबाबू, बलराम व अन्य के खिलाफ हत्या व देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह 9 बजे पूर्व सरपंच गणपत गुर्जर के परिवार के यशवंत गुर्जर और रंगलाल सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए. इसकी जानकारी मिलने पर वर्तमान सरपंच भूरीबाई के पति रूपसिंह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण का विरोध करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कुल्हाड़ी, लाठियों और तलवारों से खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस लड़ाई में यशवन्त और रंगलाल मारे गये। इस मारपीट में हरिनारायण गुर्जर, राजू गुर्जर, दीप सिंह गुर्जर, कंचन गुर्जर व बलराम गुर्जर तथा सामा पार्टी के मांगीलाल, रूप सिंह, संजू आदि घायल हुए हैं।

मध्यप्रदेश न्यूज डेस्क।।