Bilaspur कार्यक्रम: राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हुए विधायक कौशिक,‘सभी के विकास के लिये अंत्योदय जरूरी

Bilaspur कार्यक्रम: राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हुए विधायक कौशिक,‘सभी के विकास के लिये अंत्योदय जरूरी
 
Bilaspur कार्यक्रम: राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हुए विधायक कौशिक,‘सभी के विकास के लिये अंत्योदय जरूरी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़् के विधायकों के साथ एनएलसी भारत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 के द्वितिय दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान आयोजित "वेलफेयर स्कीम्स अपलिफ्टिंग द लास्ट पर्सन" कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित समस्त विधायकों के साथ अपने सोच की साझा की.

उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ जनमानस के भावनाओं के मुताबिक हमें हमारे सपनों का छत्तीसगढ़ राज्य दिया. राज्य निर्माण के बाद कई चुनौतियां थीं, वह चुनौती यह थी कि सबके हाथ में काम हो और हर व्यक्तियों को भोजन मिले. इसके लिए हमने पीडिएस योजना लागू किया, जिसकी लोकप्रियता छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं देश भर में हुई है. उसके सफल संचालन के लिये तकनीकी माध्यमों का सहारा लेते हुए उसे आधार कार्ड से जोड़ा और यह योजना इतनी सफल हुई कि आज कई राज्यों के लिये आदर्श पूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वर्षों में जो कार्य किया है, वह सभी के लिये अनुकरणीय है. जहां समविचार की सरकारे हैं, वहां आवास,पानी और स्वास्थ्य जैसे सारी सुविधाएं जनता को मिल रही हैं, लेकिन जिस राज्य में समविचारों की सरकारें नहीं हैं, वह राज्य विकास से बाधित हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नि:शुल्क सायकिल वितरण की येजना अपनाई गयी. इसके साथ ही छत्तीसगढ कृषि राज्य होने के नाते पम्प वितरण किया गया, किसानों को 0 प्रतिशत में लोन दिया गया. ऐसे अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं थीं, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिला.

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!