Basti एडी हेल्थ के ऑफिस पहुंचा बिल अनियमितता में दर्ज होंगे बयान

Basti एडी हेल्थ के ऑफिस पहुंचा बिल अनियमितता में दर्ज होंगे बयान
 
Basti एडी हेल्थ के ऑफिस पहुंचा बिल अनियमितता में दर्ज होंगे बयान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में लाखों के भुगतान में अनियमितता के मामले से जुड़ी पत्रावली एडी कार्यालय पहुंच गई है. पत्रावली के लिए एक सप्ताह पहले ही एडी कार्यालय ने सीएमओ आफिस को पत्र भेजा था. अब इस मामले में पटल सहायक, एकाउंटेट, जिला लेखा प्रबंधक समेत अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हुए लाखों के भुगतान से पहले वित्त एवं लेखाधिकारी के हस्ताक्षर नहीं कराने का मामला शासन पहुंचा है. शासन ने इसकी जांच एडी हेल्थ को दी है. जांच शुरू होने के बीच ही एडी हेल्थ डा. पुष्पा पंत का प्रमोशन हो गया और उनको मानसिक चिकित्सालय की निदेशक बनाया गया है. उनकी जगह डा. साधना अग्रवाल को एडी हेल्थ बनाया गया है. डा. साधना अग्रवाल के एडी हेल्थ का चार्ज लेने के बाद अब मामले की जांच फिर शुरू हो गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से पत्रावली एडी कार्यालय भेजी गई है. इसकी जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में वित्त एवं लेखाधिकारी के हस्ताक्षर के बिना ही भुगतान किया गया. पत्रावली पर सभी के हस्ताक्षर कराने की जिम्मेदारी पटल सहायक की होती है. सभी अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद पत्रावली दोबारा पटल सहायक के पास आती है और वह भुगतान की प्रक्रिया के लिए उसे आगे बढ़ाता है.

18 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने कैंट, कांकरटोला क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. विजिलेंस टीम ने कैंट के नवीनगर में मुंशी ठेकेदार के मकान पर मीटर बाईपास करके पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई. वहीं शहरी क्षेत्र की विजिलेंस टीम ने कांकर टोला में मॉर्निंग रेड में 10 घरों में बिजली चोरी पकड़ी.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क