बीकानेर जिले में राउमावि दियातरा में कैडेट्स ने लगाए पौधे

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा में एनसीसी कैडेट्स ने अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत पौधे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले विद्यालय प्रधानाचार्य भंवर लाल कड़ेला ने पौधारोपण किया.............
 
बीकानेर जिले में राउमावि दियातरा में कैडेट्स ने लगाए पौधे

बीकानेर न्यूज़ डेस्क !!! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा में एनसीसी कैडेट्स ने अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत पौधे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले विद्यालय प्रधानाचार्य भंवर लाल कड़ेला ने पौधारोपण किया। एनसीसी प्रभारी राजकुमार लौहार ने कहा कि बरसात के मौसम में हर पौधा उगता है।

एनसीसी कैडेटों ने अंजीर, सहजन, अमरूद, बरगद, नीम, शीशम, खेजनी और रोहिरा आदि के 84 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य विनय कुमार भारद्वाज, बुद्धाराम बिश्नोई, चंदीदान केन्या, करणी दान, गोपाल राम बारूपाल, मुकेश कुमार सोलंकी, वीरेंद्र प्रताप, प्रतीक सक्सैना, निवोद कुमार, राज कुमार कड़ेला, केशुराम, किशन लाल गर्ग आदि मौजूद थे।