Manali एनएच-5 पर कार-एचआरटीसी की बस में टक्कर

Manali एनएच-5 पर कार-एचआरटीसी की बस में टक्कर
 
Manali एनएच-5 पर कार-एचआरटीसी की बस में टक्कर

हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुमारहट्टी के समीप फ्लाई ओवर के साथ रविवार को एक कार और एचआरटीसी की बस में टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे हुआ। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग भी खुल गए। दुर्घटना का कारण कार का स्पीड में होना बताया जा रहा है। बस नंबर एचपी 64-7103 शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। वहीं कार एचआर 49 सी-1303 पंचकूला से सोलन की ओर जा रही थी।

गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान होने से बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कुमारहट्टी में फोरलेन के लिए बनाए गए फ्लाई ओवर के दोनों तरफ सर्विस लेन न होने के कारण आए दिन इस स्थान पर सडक़ हादसे होते रहते हैं, न प्रशासन और न ही फोरलेन के अधिकारी इस बारे कोई ध्यान देते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फ्लाइ ओवर के दोनों और शीघ्र से शीघ्र सर्विस लेन बनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

मनाली न्यूज़ डेस्क!!!