Bilaspur नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक को लेकर सभापति ने आयुक्त को लिखा पत्र

Bilaspur नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक को लेकर सभापति ने आयुक्त को लिखा पत्र
 
Bilaspur नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक को लेकर सभापति ने आयुक्त को लिखा पत्र

बिलासपुर न्यूज डेस्क।। नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सभापति शेख नजीस्र्द्दीन ने महापौर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर एजेंडा तैयार करने के साथ ही जल्द से जल्द सामान्य सभा कराने की बात कही है। इससे पहले 29 फरवरी को सामान्य सभा हुई थी। नियमानुसार हर दो महीने में सामान्य सभा होनी चाहिए।

सामान्य सभा को हुए 5 महीने हो चुके हैं। ऐसे में आगामी सामान्य सभा के के लिए बहुत से प्रस्ताव जमा हो चुके हैं। पिछली सामान्य सभा में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे काम और लेटलतीफी ही बड़ा मुद्दा था। इसके अलावा ऐसे ही छोटे-छोटे प्रस्ताव पारित किए गए थे। कोई बड़ा प्रस्ताव पारित नहीं हो सका था। वहीं मेयर इन कौंसिल में भी बहुत से प्रस्ताव पारित किए गए हैं। उन्हें भी सामान्य सभा में रखा जाना है। ऐसे में सभापति शेख नजीस्र्द्दीन सम्मेलन जल्द से जल्द बुलाना चाहते हैं। सभापति ने अपने पत्र का हवाला देते हुए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और महापौर रामशरण यादव से सामान्य सभा कराने के लिए फिर से पत्र लिखा है।

इन मुद्दों पर उठेंगे सवाल
इस बार की सामान्य सभा में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किए जा रहे विकास कार्य प्रमुख मुद्दा रहेगा। इसके अलावा अवैध प्लाटिंग, निगम सीमा में शामिल हुए नए क्षेत्र में अब तक क्या सुविधाएं दी गईं, अरपा संवर्धन, अमृत मिशन योजना के साथ अन्य विकास कार्यों और मुद्दों पर चर्चा होना तय है। विपक्षी दल द्वारा इन मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा करने की आशंका रहेगी।

छत्तिसगढ न्यूज डेस्क।।