Chandigarh भाना सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई आज:मोहाली कोर्ट में दलील रखेंगे वकील

Chandigarh भाना सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई आज:मोहाली कोर्ट में दलील रखेंगे वकील
 
Chandigarh भाना सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई आज:मोहाली कोर्ट में दलील रखेंगे वकील

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, जेल में बंद विवादित ब्लॉगर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू की तरफ से जमानत के लिए मोहाली अदालत में याचिका दायर की गई है। उस याचिका पर आज अदालत में सुनवाई होगी। इस दौरान जहां पुलिस द्वारा अपना ज‌वाब दिया जाएगा। वहीं, भाना के वकील अपनी दलीलें रखेंगे। पुलिस की कोशिश रहेगी कि मजबूती से अपना पक्ष रखा जाए।

हालांकि, भाना सिद्धू मोहाली में दर्ज केस में न्यायिक हिरासत में चल रहा है। इस समय पटियाला जेल में बंद है। वहीं, उसे पुलिस द्वारा दोबारा 14 फरवरी को पेश किया जाना है।

मोहाली में ऐसे दर्ज हुआ केस
वैसे तो भाना सिद्धू पर लुधियाना और पटियाला में केस दर्ज थे। मोहाली में उस पर एक इमिग्रेशन कंपनी के संचालक को धमकाने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है। इस मामले में भाना सिद्धू का साथी अमना सिद्धू भी आरोपी है। यह मामला फेज-1 थाना में दर्ज किया गया है।

इमिग्रेशन कंपनी मालिक ने दी थी शिकायत
किंदरबीर सिंह बिदेशा निवासी संगरूर ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी फेज-5 में हाईराइज इमिग्रेशन कंसलटेंट कंपनी है। उन्होंने कई तरह के आरोप लगाए थे। इसके बाद भाना सिद्धू और अमना सिद्धू को IPC की धारा 294 (अश्लील कार्य करने), 387 (जबरदस्ती वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मृत्यु या घोर आघात के भय में डालना), 506 (धमकाना) की धाराओं में नामजद किया गया है।


चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क!!!