Aligarh लखनऊ में दिखेगा शादी में आया बदलाव और नवाचार
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय पदाधिकारियों की रघुवीरपुरी स्थिति एक होटल में बैठक हुई, जिसमें एक से तीन सितंबर तक लखनऊ के गोमतीनगर में लगने वाले वेडिंग एक्सपो 2024 को लेकर चर्चा की गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा एक से तीन सितंबर को महाधिवेशन एवं वेडिंग एक्सपो-2024 गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित होगा. वेडिंग एक्सपो -2024 सम्पूर्ण देश से शादी इवेंट से संबंधित स्टाल लगेंगे. शादी समारोह में लगातार होने वाले बदलाव व नवाचार का मौका देखने को मिलेगा.
प्रदीप गंगा जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने अलीगढ़ में कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें प्रदीप गंगा को अलीगढ़ का जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया. इसके अलावा जिला महामंत्री लालाराम लोधी, जिला संरक्षक जगमोहन गुप्ता, विशाल शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिबाबा गौतम, योगेश गौतम जिला उपाध्यक्ष, महेश चंद वघेल,अमित सौभाग्य जिला वरिष्ठ मंत्री, निजामुद्दीन जिला मंत्री, प्रमोद कुमार फूल सिंह वर्मा,सोनू टैंट, छोटे लाल को कमेटी में शामिल किया गया. वांवी वार्ष्णेय, वन्टी पैंट,अंकूर कैटर्स, बृजेश कुमार, राजेश अग्रवाल, लोकेश,सोनी कुमार, छोटे लाल, संजय कुमार, नितिन गुप्ता, ओमवीर, राजू सिंह सदस्य बनाया गया. प्रदीप गंगा ने कहा कि हम सभी को मिलकर एक अच्छी टीम का गठन करना है. हमारे किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. इस मौके पर कैटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन गुप्ता, प्रदेश चैयरमेन पवन तलवार, एम ए खान गांधी मौजूद रहे.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क