दौसा भाजपा विधायक ने पटवारी को लगाई लताड़, विधायक के बयान का वीडियो आया सामने
दौसा भाजपा विधायक ने पटवारी को लगाई लताड़, विधायक के बयान का वीडियो आया सामने
Nov 30, 2024, 17:59 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क !!! दौसा में भाजपा विधायक की अजीबो-गरीब शर्त से पटवारी चौंक गए। पटवार संघ के पदाधिकारियों ने महुवा विधायक राजेंद्र मीणा से रेस्ट हाउस के लिए चंदा मांगा, तो उन्होंने कहा मैं तुम्हें 50 लाख भी दे दूंगा। लेकिन शपथ पत्र दो कि काम की बदले में अठन्नी भी नहीं लोगे।
इस तरह के आरोपों से विधायक के सरकारी दफ्तर के अधिकारी परेशान हैं. पटवारियों से आश्वासन मिलने के बाद विधायक ने 20 लाख रुपये देने का वादा किया. मामला महुवा के उपखण्ड कार्यालय (एसडीएम) का 29 नवंबर का है। राजेंद्र मीना यहां जनसुनवाई करने पहुंचे थे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!