Dharamshala बिना सुविधा धर्मशाला सीयू ने कर दिया कमाल ​​​​​​​

Dharamshala बिना सुविधा धर्मशाला सीयू ने कर दिया कमाल
 
Dharamshala बिना सुविधा धर्मशाला सीयू ने कर दिया कमाल
​​​​​​​

हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बिना सुविधाओं के बड़ा कमाल कर दिखाया है। विश्वविद्यालय के पास न अपना भवन है, न ही कोई खेल मैदान फिर भी चौथी बार देश भर के खिलाडिय़ों की इंटर यनिवर्सिटी खेल महाकुंभ करवा कर पूरे देश में मिशाल पेश कर दी है। देश भर के विभिन्न राज्यों से धर्मशाला पहुंचे खिलाड़ी व उनके कोच भी धर्मशाला सीयू के रहने खाने पानी और आयोजन की व्यवस्थाओं से खासे प्रसन्न हुए हैं। भले ही केंद्रीय विवि धर्मशाला उधार की बिल्डिंग में चल रह हो और विवि के पास कोई मूलभूत सुविधाएं भी न हो, फिर भी 75 विश्वविद्यालयों के 320 से अधिक छात्रों की ठहरने से लेकर उनके खेलने तक की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। उतर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों की खिलाड़ी युवतियों ने बताया कि उनका हिमाचल धर्मशाला का अनुभव बहुत अच्छा रहा। यहां सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की थीं। उधर विवि के कुलसचिव एवं खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा का कहना है कि विवि प्रशासन छात्रों के व्यक्त्तिव विकास के लिए टीम वर्क की भावना से काम करता है। विवि के सभी विभागों के शिक्षक और गैर शिक्षक इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे।


शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत लाई रंग
केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल का कहना है कि देश भर के 75 विश्वविद्यालयों की खिलाड़ी युवतियां यहां पहुंची थीं, जिनके रहने, खाने पीने इंडोर स्टेडियम तक लाने और ले जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से टीमें बनाई गई थीं। विवि के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई। यहां पहुंचे सभी खिलाड़ी, कोच व मैनजर व्यवस्थाओं से लेकर आयोजन तक प्रसंसा करके गए। डा. बंसल का कहना है कि चौथी बार बिना अपने कैंपस के ऐसे आयोजन करवाना बहुत बड़ा चैंलेंज था, लेकिन इस बार का भी सफल होना भविष्य में और बड़े इवेंट करवाने के लिए नई ऊर्जा दे गया है।

धर्मशाला न्यूज़ डेस्क!!!