Allahabad जमीन विवाद की जांच को पहुंची मंडल स्तरीय टीम

Allahabad जमीन विवाद की जांच को पहुंची मंडल स्तरीय टीम
 
Allahabad जमीन विवाद की जांच को पहुंची मंडल स्तरीय टीम

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   क्षेत्र में चर्चित जमीन विवाद के तूल पकड़े जाने के बाद  दोबारा मंडल स्तरीय टीम जांच पड़ताल को पहुंची. टीम ने दोबारा समूचे प्रकरण की जांच की और आख्या तैयार कर वापस लौट गई.

तहसील क्षेत्र के गांव हामिदनगर में दो पक्षों के बीच पुश्तैनी जमीनी को लेकर विवाद चला आ रहा है. एक पक्ष ने मंडलायुक्त से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर मंडलायुक्त ने एक टीम का गठन किया था और टीम को बीते शुक्रवार की दोपहर जांच पड़ताल के लिए मौके पर भेज दिया था. टीम ने यहां स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भूमि की जांच पड़ताल की थी और एक जांच आख्या तैयार कर उसे मंडलायुक्त के सम्मुख पेश किया था. लेकिन,  की दोपहर टीम जमीनी प्रकरण की जांच को दोबारा गांव पहुंची. टीम ने दोबारा भूमि की पैमाईश की और दोनों पक्षों से वार्ता की. टीम में संभल एडीएम सतीश कुमार कुशवाह और चंदौसी के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार सिंह सहित आदि अधिकारी रहे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बताया कि भूमि की दोबार पैमाईश करवा कर एक जांच आख्या तैयार की गई है. आख्या मंडलायुक्त के समक्ष पेश की जाएगी.

घायल की उपचार के दौरान मौत

नैनीताल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई.

रात नैनीताल हाईवे स्थित ईसानगर चौकी प्रभारी महेश कुमार को किसी व्यक्ति ने हादसे की सूचना दी. उसने बताया कि चड्ढा पेपर मिल के पास हाईवे पर बाइक सवार व्यक्ति की किसी ने टक्कर मार दी. पुलिस ने सबसे पहले घायल को इलाज के लिए नगर के सीएचसी पर भर्ती कराया. लेकिन, यहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई. बताया कि मृतक जनपद बरेली स्थित थाना शाही के गांव परचई निवासी रामबाबू का 32 वर्षीय पुत्र लेखपाल सिंह था. चौकी प्रभारी ने बताया कि रामबाबू रूद्रपुर उत्तराखंड स्थित किसी फैक्ट्री में नौकरी करता था.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क