Jhansi सीपरी बाजार में आग से वृद्ध की मौत

Jhansi सीपरी बाजार में आग से वृद्ध की मौत
 
Jhansi सीपरी बाजार में आग से वृद्ध की मौत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मसीहागंज में घर के अंदर 65वर्षीय वृद्ध की  रात आग से झुलसकर मौत हो गई. मकान में लगी आग से उठ रहे धुंआ देख आस-पडोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरें में आग देख फायर बिग्रेड को बुलाकर आग बुझवाई. इस बीच कमरे के अंदर वृद्ध जली अवस्था में पड़ा था. पुलिस की माने तो वृद्ध अकेला रहता था और वह मानसिक रूप से परेशान था. इस कारण उसने खुद को आग लगा ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जा कम्पाउण्ड मसीहागंज में रहने 65वर्षीय वृद्ध शरद कुमार त्रिपाठी पुत्र शीतल प्रसाद का नालगंज में मकान है. साथ ही उनका  मकान मिर्जा कम्पाउण्ड में है.  शाम शरद नालगंज के मकान से मिर्जा कम्पाउण्ड स्थित मकान में पहुंचे. कमरे के अंदर आग से उठ रहे धुंआ को देख आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. पुलिस पहुंची तो देखा मकान के अंदर से दरवाजा बंद है. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो कमरे में भीषण आग लगी देख फायर बिग्रेड को बुलाया. फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग को बुझाया. आग बुझाने के बाद पुलिस ने देखा शरद का जला हुआ शव पड़ा था. बताया गया है कि शरद की पत्नी सरोज की 12 साल पहले मौत हो गई थी. उसका बेटा धीरज दिल्ली में रहता है और बेटी छवि की  साल पहले ग्वालियर में शादी कर दी. पुलिस की माने तो शरद मानसिक रूप से परेशान था. उनका इलाज भी चल रहा था. इन्ही कारणों ने उन्होंने खुद को आग लगा ली. सूचना पाकर परिजन भी झांसी पहुंच गए है.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क