Motihari पीएचईडी कार्यालय कैंपस से कर्मी की बाइक चोरी
बिहार न्यूज़ डेस्क पीएचईडी कार्यालय परिसर से की शाम एक कर्मी की बाइक चोरी हो गई. घटना को लेकर नानपुर थाना क्षेत्र के कुमार गौरव ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को बताया कि वह पीएचईडी कार्यालय में कर्मचारी के रूप में पदस्थापित हैं. कार्यालय परिसर में बाइक लगाकर काम निष्पादित कर रहे थे. शाम चार बजे परिसर पहुंचे तो बाइक नहीं पाया. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिला. उन्होंने अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी करने की बात कही है. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
नशेड़ी को बिस्फी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिस्फी पुलिस ने शराब के नशे में हो -हगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति सुमन कुमार घर चोरौत,सीतामढी का रहने वाला बताया गया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नशेड़ी के खिलाफ कार्रवाई की.
नशेड़ी पति को पत्नी ने भेजवाया जेल
खिरहर थाना पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर एक नशेड़ी पति को जेल भेज दिया है. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के हिसार गांव निवासी कारी कामत के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक आरोपित की पत्नी कलिया देवी ने पुलिस को आवेदन देकर पति पर नशे की हालत में मारपीट करने का आरोप लगाई है. थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
114 लीटर शराब के साथ एक धराया
लौकही एवं अंधरामठ थाना पुलिस ने अलग-अलग 114 लीटर शराब और एक बाइक के साथ एक घंधेबाज को पकड़ लिया. लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने 72 लीटर शराब के साथ एक घंधेबाज को पकड़ लिया. इसी तरह अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम नरेन्द्रपुर के निकट एक बाइक और 42 लीटर शराब को बरामद कर लिया. दोनों मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
कलुआही में शराब के साथ दो गिरफ्तार
कलुआही थाना की पुलिस में अलग-अलग जगह से करीब 70 लीटर देसी एवं विदेशी शराब जब्त किया है. कलुआही के अपर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया की की अहले सुबह थाना क्षेत्र के मलमल गांव से एक बाइक से 660 बोतल नेपाली सोफिया, 48 बोतल किंग फीफा बियर एवं 48 बोतल मैकडॉवेल विदेशी शराब जब्त किया. इधर, थाना क्षेत्र के नरार गांव में एक बाइक से साठ बोतल नेपाली देशी शराब के साथ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी गोविंद पासवान को गिरफ्तार किया.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क