Nagaur लाॅरेंस के नाम से पूर्व सरपंच को मिली धमकी

Nagaur लाॅरेंस के नाम से पूर्व सरपंच को मिली धमकी
 
Nagaur लाॅरेंस के नाम से पूर्व सरपंच को मिली धमकी

राजस्थान न्यूज डेस्क, जेल में बंद गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई के नाम पर धमकाने का एक और मामला नागौर से सामने आया है। जिले के बाजोली गांव के पूर्व सरपंच को वॉट्सऐप कॉल करके 10 लाख रुपए मांगे गए हैं। बाजोली पूर्व सरपंच भंवरलाल रॉयल ने इस संबंध में गच्छीपुरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया वह मलेशिया का बताया जा रहा है।

पीड़ित भंवरलाल रॉयल‌ ने बताया- 9 फरवरी को दोपहर में 2.17 बजे एक वॉट्सऐप काॅल आया। उठा नहीं पाया तो इसके बाद मैसेज आया कि काॅल उठा और बात कर। इसके बाद 2.21 बजे फिर फोन आया और कॉल करने वाले ने कहा कि लाॅरेंस विश्नोई की गैंग का आदमी जेपी शूटर बोल रहा हूं। गूगल और यूट्यूब से पता कर लेना। मिलकर चल, नहीं तो नुकसान में चला जाएगा। बीच-बीच में आवाज भी कट रही थी। इतना कहकर उसने फोन काट दिया। उसका दोबारा फोन आया लेकिन पूर्व सरपंच ने उठाया नहीं।

इसके बाद उस नंबर से भंवर लाल रॉयल के वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि 10 लाख रुपए का पेमेंट ही तुझे बचा सकता है। इसके अलावा कोई और बचाने वाला नहीं है। अगर मिलकर चलना है तो बात कर नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहना।

नागौर न्यूज डेस्क!!!