Faizabad कर्मियों ने आयुक्त, डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन

Faizabad कर्मियों ने आयुक्त, डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन
 
Faizabad कर्मियों ने आयुक्त, डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्राविधिक सहायक भानुशंकर पर जानलेवा हमले को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने  भी प्रदर्शन कर आयुक्त, डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा. संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामअधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद के साथ ही कई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने आंदोलन को समर्थन दिया और भागीदारी की. ज्ञापन में मांग किया कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्राविधिक सहायकों के सुरक्षा दी जाए.

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि रुधौली पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी गिरफ्तार नहीं है. कर्मचारी नेताओं ने अधिकारियों से मिलने के बाद बताया कि जब तक प्रभावी कार्रवाई के साथ दोषियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज होता है, तब तक 12 सितम्बर से उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.  को प्राविधिक सहायक पद पर कार्यरत भानुशंकर को भानपुर तहसील क्षेत्र के रुधौली थानाक्षेत्र स्थित दसिया के मुसहर टोला में डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान मारापीटा गया और अभद्रता की. प्राविधिक सहायक भानुशंकर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे कर रहे थे. मारपीट मामले में रुधौली पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. अब तक दो नामजद गिरफ्तार हुए हैं.

प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में दिलीप चौधरी, विजय वर्मा, शिवपाल, क्षितिज, मुकेश कुमार, अमित कुमार, अनुपम कुमार, आनन्द कुमार सिंह, रामलल्लन, धीरेन्द्र वर्मा, पवन कुमार, शिखर गौतम, अंजनी कुमार यादव, रामकृष्ण शुक्ला, हरिलाल जायसवार, राजेन्द्र प्रसाद, बृजेश कुमार निषाद, सदानन्द मौर्य आदि उपस्थित रहे.

दो पिकअप की टक्कर में चार लोग घायल

थानाक्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर तुर्कीपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप में एक अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दोनों पिकअप के चालक सहित चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी दुबौलिया व हर्रैया पहुंचाया. तुर्कीपुर में सड़क की पटरी पर एक पिकअप खड़ी थी तभी कलवारी की तरफ से आ रही एक अन्य पिकअप ने खड़ी पिकअप में टक्कर मार दिया. सुल्तान, निवासी सालारपुर, थाना कैंट जिला अयोध्या, प्रदीप कुमार निवासी मंगलसी थाना रौनाही जिला अयोध्या, संतराज व सत्यदेव निवासीगण रतनपुरा महुली थाना लालगंज जिला बस्ती घायल हो गए. प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद्र ने बताया की घायलों का इलाज चल रहा है.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क