Darbhanga मुखिया पुत्र के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

बिहार न्यूज़ डेस्क जाले प्रखंड में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक व लहेरियासराय थाने के बलभद्रपुर नवटोलिया निवासी अनिल पासवान ने एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने कमतौल थाने की राढ़ी उत्तरी पंचायत के मुखिया पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बबलू यादव सहित पांच को नामजद किया है.
इसमें उन पर मारपीट कर जख्मी कर देने, रंगदारी, छिनतई, बंधक बनाकर कोरे कागजात पर हस्ताक्षर करा लेने एवं जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 26 को जाले प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन के बाद करीब पौने दो बजे वे सहकर्मी मनोज कुमार साह के साथ अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान राढ़ी उत्तरी पंचायत के जहांगीर टोल से आने के क्रम में सुनसान रास्ते में राढ़ी उत्तरी के मुखिया पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बबलू यादव, मुरारी यादव एवं कौशल यादव ने बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया.
इसके बाद तीनों ने उनकी बाइक एवं सरकारी कागजात छीनकर जबरन उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने घर के एक कमरे में लाकर बंद कर दिया. वहां ओम प्रकाश यादव व चंद्रमोहन कुमार के साथ मिलकर जातिसूचक गालियां दी और उन्हें बहुत मारा-पीटा. साथ ही अवैध हथियार के बल पर दो सादे कागजत पर जबरन हस्ताक्षर करा लिये. मनोज कुमार साह की सूचना पर जाले बीडीओ व पुलिस ने बंधक स्थल पर पहुंचकर उन्हें मुक्त कराकर जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. एससी-एसटी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्राथमिककी दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है.
सिमरी में हंगामा कर रहे तीन नशेड़ियों को किया गिरफ्तार
सिमरी पुलिस ने सिमरी गांव में नशे की हालत में हंगामा कर रहे तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि गश्ती में निकली सिमरी पुलिस को जानकारी मिली कि सिमरी गांव में तीन नशेड़ी नशे की हालत में हंगामा कर रहे हैं. इससे आने-जाने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं.
जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही नशेड़ी भागने की कोशिश करने लगे. नशे में होने के कारण वे दूर तक भाग नहीं पाये. पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा कर रहे जलवारा निवासी मो. रियाज, सिमरी निवासी मो. शौकत एवं मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पूछे जाने प र सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ियों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क