Gaya शिक्षक हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज

बिहार न्यूज़ डेस्क उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक राम आश्रय यादव की हत्या मामले को लेकर मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बीती की देर शाम थाना में दर्ज प्राथमिकी में दिवंगत शिक्षक के भाई ओम प्रकाश यादव ने तीन ग्रामिणो के अलावा विद्यालय के एच एम को नामजद किया है. प्राथमिकी में पूर्वी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख व बहेरा निवासी गंगा प्रसाद यादव, शिवधारी यादव व पप्पू यादव तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर के प्रधानाध्यापक राम चन्द्र पासवान को नामजद करते हुए हत्या की घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. वादी ओमप्रकाश यादव ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि प्रधानाध्यापक श्री पासवान के साथ एक माह पूर्व भाई रामाश्रय यादव के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसका जिक्र उन्होंने परिवार के लोगों के साथ करते हुए कहा था कि प्रधानाध्यापक हमें जान से मरवा देगा.
दर्ज प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया है कि प्रधानाध्यापक श्री पासवान को हमारे साथ जमीनी विवाद में शामिल ग्रामीण गंगा प्रसाद यादव, शिवधारी यादव के साथ कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित गंगा प्रसाद यादव के दुकान पर विगत दिनांक 11-15 के बीच कई बार बैठक कर गुफ्तगू करते हुए देखा गया था. विश्वससूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पुलिस प्रधानाध्यापक से पूछताछ कर रही है.1
पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शिक्षक का शव पहुंचा गांव
शिक्षक राम आश्रय यादव का शव पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में पैतृक गांव बहेरा पहुंच गया. पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पिछले 36 घंटो से शोकाकुल ग्रामीण और संबंधियों की आखें जहां नम हो रही थी. वही परिवार के लोगों का विलाप और रुदन से चारों ओर माहौल गमगीन बन गया. अपने गांव के पुत्र का शव देखने महिलाओं का हुजूम इस कदर उमड़ा की वहा सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. इधर विधि व्यवस्था को लेकर ग्रामीण एसपी आलोक एसडीपीओ मनिष चंद्र चौधरी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी थाना पर कैम्प किए रहे. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक के पिता भुपी यादव के पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वार्ड पार्षद सुचित कुमार ने बताया कि की सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
गया न्यूज़ डेस्क