Siwan रेल लाइन किनारे झाड़ियों में लगी आग, 3 घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप

Siwan रेल लाइन किनारे झाड़ियों में लगी आग, 3 घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप
 
Siwan रेल लाइन किनारे झाड़ियों में लगी आग, 3 घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप

बिहार न्यूज़ डेस्क मोकामा-बरौनी रेलखंड के औंटा हाथीदह लिंक रेल लाइन किनारे  की पहर 12 बजे के आसपस झाड़ियों में आग लग गई.  किलोमीटर से अधिक दूरी तक की झाड़ियां आग की चपेट में आ गई. मोकामा स्टेशन प्रबंधक अशोक मोलदियार के अनुसार तकरीबन 3 घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहा.

डाउन लाइन से गुजरने वाली मुख्य रूप से  ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. सूरत-जयनगर डाउन समर स्पेशल लगभग  घंटे मोकामा में रुकी रही. पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस भी 50 मिनट तक मोकामा में मेन लाइन पर खड़ी रही. पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस को मोर स्टेशन पर  घंटे दस मिनट तक रोका रखा गया. इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद मोकामा, हाथीदह और मरांची थाने के दमकल विभाग की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी व आरपीएफ के जवानों ने आग पर काबू पाया. आग बुझनेे के बाद लगभग  बजे ट्रेन परिचालन सामान्य हुआ.

मोकामा में अगलगी से लाखों के नुकसान मोकामा के कन्हाईपुर वार्ड संख्या  में आग लगने से अनाज,भूसा सहित अन्य संपत्ति का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि मदन राय के दलान में आग लग गई. आग अनिल राय और धाबो राय की झोपड़ियों में भी फैल गई.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क