Gopalganj नप के स्टोर रूम में लगी आग, हजारों के सामान जले

Gopalganj नप के स्टोर रूम में लगी आग, हजारों के सामान जले
 
Gopalganj नप के स्टोर रूम में लगी आग, हजारों के सामान जले

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड परिसर स्थित नगर परिषद भवन के निचले तल्ले में स्थित स्टोर रूम में बिजली के शॉट सर्किट से  की पहर करीब पौने  बजे आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

अगलगी में फॉगिग केमिकल, चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओ व कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल की  गाड़ियां बुलाई गईं. जेसीबी की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. नप के प्रधान सहायक राजदेव राय ने बताया कि भवन के ऊपरी तल्ले में कार्यालय चलता है. सभी नप कर्मी कार्य मे जुटे थे. इस दौरान आग लग गई. बताया कि स्टोर रूम में करीब 25 से 30 हजार रुपए मूल्य का ब्लीचिंग पाउडर, चूना और फॉगिग के द्वारा मच्छर मारने वाला केमिकल जल गया है. स्टोर रूम भी क्षतिग्रस्त हो गया है. आग लगने के बाद वहां कर्मी व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि अगर ऊपरी तल्ले में आग लगती तो कार्यालय में काम रहे कर्मी व वहां पहुंचे जरूरतमंद 25-30 लोग फंस जाते.

सीढ़ी से उतर पाना मुश्किल होता. पछिया हवा कमजोर रहने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया.

विवाद में महिला को मारपीट कर किया जख्मी

स्थानीय थाने के गम्हारी गांव में  की सुबह आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट में  महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मी देवपति देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस स्थगित होने से यात्री हलकान

छपरा-थावे रेलखंड पर गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र तक जाने वाली एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन  अपरिहार्य कारणों से रेल प्रशासन ने स्थापित कर दिया है . अप एवं डाउन नों तरफ से आने जाने वाली उक्त ट्रेन का परिचालन नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

 

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क