Muzaffarpur सीतामढ़ी व औराई से चोरी की पांच बाइक जब्त, तीन धराए
बिहार न्यूज़ डेस्क शहर में बाइक चोरी करने के बाद इसे सीतामढी के मास्टरमाइंड को बेचने वाले गैंग के खिलाफ नगर थाने की पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की. सीतामढ़ी और औराई से छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक जब्त की गई है. हालांकि, सीतामढ़ी के बलुआ में पुलिस को चकमा देकर मास्टर माइंड फरार हो गया.
बताया गया कि सीतामढ़ी का मास्टर माइंड चोरी की बाइक खरीदकर इसे शराब माफिया और नेपाल में बेच देता था. नगर थाना के दारोगा प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. बीते पांच सितंबर को शहर से चोरी गई बाइक बरामद की गई है.
मुजफ्फरपुर के दो सहित चार लुटेरे गिरफ्तार: समस्तीपुर. समस्तीपुर पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट के आधा दर्जन मामलों का खुलासा किया है. दबोचे गये लुटेरों में दो मुजफ्फरपुर और दो वैशाली जिले के रहने वाले हैं. एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से कार, देसी कट्टा, एक सिक्सर, पांच गोली और लूट के दौरान उपयोग किये गये छह मोबाइल बरामद किये गये हैं. यह गिरोह समस्तीपुर के हलई के पास वाहन लूट के बाद मुजफ्फरपुर भाग जाता था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में वैशाली के सहथा के अरविंद सहनी, हाजीपुर थाना के दौलतपुर चांदी निवासी नागेन्द्र महतो, मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के मुरगौली निवासी मनीष कुमार और तुर्की थाना के तुर्की चैनपुर निवासी मंजीत कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि धीरज सहनी इस गिरोह का सरगना है. पूछताछ में गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों ने बताया कि यह गिरोह समस्तीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, दरभंगा में मालवाहक छोटे वाहनों को अपना निशाना बनाता था.
ग्रील दुकानदार से मांगी तीन लाख की रंगदारी
माड़ीपुर के आईबी रोड निवासी ग्रील दुकानदार मो. रोजे आलम से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है. इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है. इस संबंध में दुकानदार ने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर कराई है. इसमें माड़ीपुर पावरहाउस चौक के महबूब गली निवासी मो. परवेज आलम को नामजद किया है. थानेदार रविकुमार गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क