Lucknow सेल्सगर्ल से दोस्त ने किया रेप का प्रयास

Lucknow सेल्सगर्ल से दोस्त ने किया रेप का प्रयास
 
Lucknow सेल्सगर्ल से दोस्त ने किया रेप का प्रयास

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गोमतीनगर में कपड़े की दुकान पर काम करने वाली सेल्सगर्ल संग काम करने वाले कैशियर ने बहाने से दोस्त के घर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. चीख पुकार होने पर लोगों को आते आरोपित के चंगुल से बच पाई. पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

गोमतीनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक वह पत्रकारपुरम स्थित साड़ी की दुकान पर काम करती थी. 10  को उसने नौकरी छोड़ दी थी. दुकान पर लोनापुर निवासी कैशियर जितेंद्र व सेल्समैन मिंटू भी काम करता था. 10  को ही जितेंद्र ने फोन कर दुकान के पास मिलने को बुलाया. वह पहुंची तो जितेन्द्र मिंटू के कमरे पर चलने की बात कहने लगा. उसकी बातों में आकर उसके साथ चली गई. वहां जितेंद्र छेड़छाड़ करने लगा. मिंटू दरवाजा बाहर से बंद कर चला गया.

किरायेदार भाइयों ने महिला से की छेड़छाड़ मड़ियांव में युवती ने अपने किरायेदार ज्ञानेंद्र शुक्ला और उसके भाई अखिलेंद्र कुमार पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. युवती के मुताबिक  शाम सात बजे दोनों कमरे में आ धमके और छेड़छाड़ करने लगे. इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है.

शिक्षिका से सरेराह बाइक सवार ने की छेड़छाड़ अलीगंज में शोहदे ने शिक्षिका को सड़क रोककर छेड़छाड़ की. शिक्षिका ने अलीगंज थाने में केस दर्ज कराया है. अलीगंज निवासी शिक्षिका के मुताबिक 20  को शाम सात बजे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर घर लौट रही थीं. तभी रास्ते में बाइक सवार युवक रोककर छेड़छाड़ करने लगा.आरोप है तीन  को भी आरोपी ने अश्लीलता की थी.

पिता के साथ जा रही युवती को छेड़ा, विरोध पर पीटा

गुड़ंबा में बाइक सवार ने पिता के साथ जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ की. विरोध पर सरेराह एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए. बाराबंकी निवासी पीड़िता के मुताबिक छह  को पिता संग खरीदारी करने जा रही थी. इस बीच बाइक सवार गुड़ंबा के ओवैस ने रोक कर छेड़छाड की.

छात्रा के घर में घुसकर साथी ने की छेड़छाड़

दुबग्गा में  रात साथी ने नर्सिंग छात्रा के घर में घुसकर छेड़छाड़ की. विरोध पर आरोपित ने फोन और टैबलेट तोड़ दिया. साथ ही चेन और 10 हजार रुपए लूट कर भाग निकला. यह आरोप लगा पीड़िता ने दुबग्गा थाने में आरोपित साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क