Gaya भवन निर्माण कार्य की खुली पोल, एसएसपी ने घटिया बालू व सीमेंट का उपयोग किए जाने पर जेई से किया जवाब-तलब

Gaya भवन निर्माण कार्य की खुली पोल, एसएसपी ने घटिया बालू व सीमेंट का उपयोग किए जाने पर जेई से किया जवाब-तलब
 
Gaya भवन निर्माण कार्य की खुली पोल, एसएसपी ने घटिया बालू व सीमेंट का उपयोग किए जाने पर जेई से किया जवाब-तलब

बिहार न्यूज़ डेस्क एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने  अनुमंडल पुलिस कार्यालय एवं थाना का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इसके बाद थाना परिसर में निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन के निर्माण कार्य का मुआयना किया. निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने पर विभागीय जेई से जवाब तलब करने का निर्देश दिया.

एसएसपी के साढ़े तीन घंटे के निरीक्षण में सर्व प्रथम एसडीपीओ कार्यालय का विधिवत् सभी अभिलेखों का गहन निरीक्षण कर उपस्थित एसडीपीओ मनीष चंद चौधरी को कई बिंदुओं पर निर्देशित किया. अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह थानों के लंबित कांडों का निष्पादन करने तथा अभिलेखों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. वही दशहरा पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दुरुस्त पुलिसिंग व्यवस्था को कायम रखने, नियमित गश्ती करने तथा गुंडा पंजी अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद थाना का निरीक्षण करने के दौरान सभी अनुसंधानक को लंबित मामलों का ससमय निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया. इस क्रम में थाना के सिरिस्ता के अभिलेखों में आगत पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआइ पंजी, सीडी पार्ट 1, सीडी पार्ट 2, दैनिकी, महिला हैल्प डेस्क पंजी, लोक शिकायत पंजी, कांड दैनिकी, इस्तेहार, कुर्की पंजी का गहन अवलोकन कर प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की गयी. उन्होंने दिवा गश्ती तेज करने, बैंक व अन्य सार्वजनिक संस्थाओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. थाना परिसर में 5 करोड़ 43 लाख की लागत से बन रहे तीन मंजिला भवन का निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमितता उजागर हुई. निर्माण कार्य में घटिया बालू व सीमेंट का उपयोग करने पर रोक लगाते हुए पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अधीनस्त जेई से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वही थाना परिसर का सीमांकन कर चाहरदिवारी निर्माण करने का निर्देश दिया. योजना स्थल पर योजना पत्र नहीं रहने से एसएसपी ने संवेदक धर्मेन्द्र कंस्ट्रक्शन के पेटी कॉन्ट्रेक्टर उत्तम कुमार को फटकार लगायी. निर्माण कार्य मे सुधार नहीं होने पर एसडीपीओ ने जेल भेजने की चेतावनी दी. एसएसपी ने बताया कि भवन निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता बरती जा रही है. मानक के अनुकूल सीमेंट का उपयोग नही होने, घटिया बालू व ईट का उपयोग होने से गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा है. मौके पर एसडीपीओ मनीषचन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन सहित सभी कनीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क